Friday, 30 January 2015
Wednesday, 21 January 2015
मंदिर, सड़क में जा रहा अस्पताल का गंदा पानी हरिकृष्ण
मंदिर, सड़क में जा रहा अस्पताल का गंदा पानी
एक साल से आ रही समस्या
हरिकृष्ण
आनी (कुल्लू)। आनी अस्पताल का गंदा पानी बीते वर्ष से खुले में बह रहा है। इसकी गंदी बदबू से आम जनता का यहां से गुजरना दुश्वार हो गया है। इन दिनों तो यह गंदा पानी आनी के मेला मैदान वाली सड़क से आनी के दुर्गा माता मंदिर तक पहुंच गया है।
इससे न केवल मैदान में खेलने वाले बच्चे परेशान हैं, बल्कि इस सड़क से गुजरने वाला हर आदमी दुर्गंध का सामना करने को मजबूर है। इस बारे में स्थानीय लोगों ने कई बार अस्पताल प्रशासन से समस्या को दूर करने की मांग उठाई, लेकिन साल बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों ने सचेत संस्था के माध्यम से समस्या को दूर करने की गुहार लगाई है। सचेत संस्था के अध्यक्ष डोला सिंह चौहान, गुडडू ब्रह्मचारी, स्वरूप ठाकुर, दिवान, चमन, जितेंद्र आदि सदस्यों का कहना है कि लोगों ने कई बार इस समस्या को दूर करने की संस्था के माध्यम से गुहार लगाई। हालांकि संस्था ने भी मौके पर जाकर इसका मुआयना किया। इस समस्या को सुधारने के लिए अस्पताल प्रशासन को 15 दिन का समय दिया जाएगा। यदि अब भी हालत नहीं सुधरी, तो संस्था कोर्ट जाएगी।
उधर, इस बारे में लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता एमडी अकेला का कहना है कि अस्पताल के लिए सीवरेज का गड्ढा बन चुका है। बाथरूम के गड्ढे का एस्टीमेट बना दिया गया है।
बीएमओ आनी डा. ज्ञान ठाकुर का कहना है कि लोनिवि को बहुत पहले पैसा जमा करवा दिया गया है। लोनिवि की ओर से कार्य भी किया जा रहा ह,ै जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि यह लोनिवि की जिम्मेवारी है
। ब्राह्मण सभा आनी ने ब्राह्मणाें के हक के लिए सरकार से
आर्थिक आरक्षण को लड़ेंगे लड़ाई
आनी (कुल्लू)। ब्राह्मण सभा आनी ने ब्राह्मणाें के हक के लिए सरकार से आर्थिक आधार पर आरक्षण की लड़ाई लड़ने का मन बनाया है। सभा इसके लिए गांव-गांव जाकर अपना सदस्यता अभियान तेज करेगी और ब्राह्मणों को जागृत होने के लिए भी प्रेरित करेगी। यह फैसला ब्राह्मण सभा आनी ने बैठक में लिया। सभा के अध्यक्ष सेवानिवृत्त सूबेदार पं. ख्यालेराम शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया। बैठक में सभा के अध्यक्ष ने बताया कि ब्राह्मण वर्ग आज के समय में बिल्कुल उपेक्षित होकर रह गया है। इस वर्ग को सरकार द्वारा न तो कोई आरक्षण दिया जा रहा है और न ही गरीब ब्राह्मणों के उत्थान के लिए कोई योजना।
सभा ने निर्णय लिया कि इस बारे में एक ज्ञापन जल्द एसडीएम आनी के माध्यम से सरकार को सौंपा जाएगा। इसके चलते नित्थर के प्रेमपाल शर्मा को सभा का सचिव नियुक्त किया गया। सभा के संगठन सचिव रूप सिंह भारद्धाज ने बताया कि सभा की आगामी बैठकें गांव थवोल, तुमन, नित्थर, रिवाड़ी, कराणा, ओल्वा, बटाला, शमेशा, देहुरी, रोपा, शेहुल, निनवी व गोहाण आदि गांवों में जल्द आयोजित की जाएंगी। इसमें गंाव थवोल में सात फरवरी को बैठक निर्धारित की गई है। बैठक में सभा के मुख्य संयोजक पं. अनूपराम शर्मा, उपाध्यक्ष बलबिंद्र मोहन शर्मा, महासचिव शर्मा, संगठन सचिव रूप सिंह भारद्धाज, कोषाध्यक्ष राजपाल शर्मा, प्रेमपाल शर्मा, हरिनंद शर्मा व टिकम राम शर्मा उपस्थित थे।
आनी में सब्जी मंडी
epaper annithisweek.in
आनी में सब्जी मंडी जल्द
कुल्लू— बाह्य सराज के लोग अब अपने कृषि उत्पादों को बेचने के लिए घाटी से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उपमंडल मुख्यालय आनी में शीघ्र ही सब्जी मंडी खोली जाएगी। इसके लिए कृषि उपज मंडी समिति ने प्रक्रिया तेज कर दी है। मंडी के निर्माण के लिए भूमि का चयन पर कर लिया गया है। अब इस भूमि पर केवल मोहर लगना ही बाकी बचा है। जानकारी के अनुसार आनी में सब्जी मंडी अस्थायी रूप से शुरू कर दी जाएगी। आनी क्षेत्र के किसानों और बागबानों को अपने उत्पादों के बेचने के लिए क्षेत्र से बाहर जाना पड़ता है। घाटी के किसान, बागबान लंबे समय से आनी में सब्जी मंडी खोलने की मांग कर रहे थे। आनी में सब्जी मंडी खोलने के लिए एपीएमसी ने प्रयास ने कर दिए हैं। एपीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार आनी में सब्जी मंडी के लिए बस स्टैंड के पीछे 11 विद्या भूमि का चयन किया गया है। एपीएमसी की टीम 30 जनवरी को इस भूमि संयुक्त निरीक्षण करेगी। इसके बाद सब्जी मंडी के लिए भूमि का चयन किया जाएगा। इसके बाद सब्जी मंडी के लिए अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। जानकारी के अनुसार मार्च महीने में आनी में अस्थायी सब्जी मंडी शुरू कर दी जाएगी। इससे घाटी के किसानों और बागबानों को लाभ मिलेगा। घाटी के लोगों को अपने कृषि एवं बागबानी उत्पादों को या तो प्रदेश से बाहर की मंडियों में भेजना पड़ता है या फिर जिला की दूसरी मंडियों में ले जाना पड़ता है। इससे किसानों और बागबानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घाटी के लोग लंबे समय से आनी में सब्जी मंडी खोलने की मांग उठा रहे थे। अब उन्हें अपनी मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है। एपीएमसी कुल्लू लाहुल-स्पीति के अध्यक्ष यूपेंद्रकांत मिश्रा का कहना है कि सब्जी मंडी के लिए आनी में 11 बीघा भूमि का चयन किया गया है। 30 जनवरी को भूमि का संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा। भूमि चयन के बाद जल्द ही अन्य औपचारिकताएं भी पूरी की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद सब्जी मंडी के निर्माण का प्रारूप तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मार्च महीने से आनी में अस्थायी सब्जी मंडी शुरू कर दी जाएगी।
Tuesday, 6 January 2015
World Heritage Site Status for GNHP
World Heritage Site Status for GNHP
The Great Himalayan National Park (GNHP) in Kullu district was accorded the status of World Heritage Site by UNESCO, making it a second monument after the Shimla-Kalka narrow gauge railway line to get this distinction.
Historical Judgment
In a landmark judgment, Himachal Pradesh High Court banned the centuries-old tradition of animals sacrifice in religious places. Even the famous Kullu Dussehra festival was celebrated without any animal sacrifice in 2014, a first in the more than 300 years old history of Dussehra celebrations in Kullu.
Highlights of 2014
Thalout Tragedy
Thalout tragedy emerged as biggest tragedy of the year whereby a co-tour guide and 24 students of Hyderabad based engineering college were washed away in Beas River in Mandi
Ragunath Idol Theft
Theft of ancient idol of Ragunath, the presiding deity of about 300 deities of Kullu valley, from Sultanpur Temple in Kullu at the end of the year came as a shocker for everyone
RUSA Protests
The implementation of RUSA in educational system too attracted ire of students and politicians. Students protested in entire length and breadth of Himachal against RUSA
Baffled and Bruised
The humiliating defeat of Congress in all four constituencies in 2014 Lok Sabha elections left Congress leaders and workers perplexed
Poor Financial Condition
The state government faced brunt of opposition throughout the year for poor financial condition of the state. The government took loans of several crores throughout the year to come out of the tight situation
Recruitment Controversy
Much hullabaloo was created on the conductor recruitment drive with opposition alleging leakage of question paper. Owing to the controversy, Himachal High Court ordered to stayed the recruitment drive.
Red Beacons Issue
Issue of ban of red beacons too remained in limelight in 2014. MLAs repeatedly requested chief minister to accord use of red beacons atop their vehicles, but they have to settle down for amber lights as per instructions of the Supreme Court.
Districts Division
Much controversy escalated on organizational division of Kangra and Mandi districts in 2014 with Transport Minister G.S. Bali indicating to take big political decisions on the issue.
Salman’s Sister Marriage with Sukh Ram’s Grandson
Salman’s Sister Marriage with Sukh Ram’s Grandson
The marriage of veteran Congress Leader Sukh Ram’s grandson Ayush Sharma with Salman Khan’s younger sister Arpita Khan was event of year for every Himachali. Thanks to the bride’s doting big bro Salman Khan who left no stone unturned to make her baby sister’s wedding a royal event. The event gathered extreme limelight in all sections of media; including print, electronic and social media. Association of political bigwigs and numero uno stars of Bollywood made the event a talk of town. While Seven-star hotel Falaknuma Palace in Hyderabad hosted the marriage ceremony, the newlywed couple was also blessed by Sallu bhai in his own style. The Dabangg Khan of Bollywood gifted a whopping 16 crore three bedroom terrace flat at Carters Road, Mumbai and a swanky Rolls Royce Phantom car worth Rs. 3.5 crore to the couple
Friday, 2 January 2015
annithisweek.in
ल्पना और सत्येंद्र स्टूडेंट आॅफ द ईयर
आनी (कुल्लू)। नित्थर के हाई स्कूल दुराह में वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया। मेधावी बच्चों को उनकी बेहतरीन उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान मीना बतौर मुख्यातिथि रहे। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रम के लिए उन्होंने पांच हजार रुपये की राशि दी। स्कूल प्रधानाचार्य राजेंद्र ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। विभिन्न गतिविधियों के लिए छात्रों में नमिता, श्रुति, गगनदीप, प्रतिभा, परमेश्वरी, मधू, शशिबाला, मीना, अमन, सत्येंद्र, अभिषेक, विक्रम भारती, दीपिका, सुमन, अजय कुमार, रुचिका, विजय, राहुल, सानिया, अजीत, राजेश्वरी, शिवराम, निकिता, नैंसी ठाकुर, गगनजीत प्रेमी, राहुल देव, रंजना, लक्ष्मी, मनोज कुमार, ममता, मनीष, प्रतिभा को सम्मानित किया गया। बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड कल्पना और सत्येंद्र को दिया गया। इस अवसर पर लग्नदास, गुरमेल सिंह, अनिल गोस्वामी, महंतराम, गुलाब सिंह, रविंद्र, बवीता, कुलदीप, केशवराम, वेद प्रकाश, नीलचंद, बेनर्जी आदि मौजूद रहे। ब्यूरो
लूहरी स्कूल के मेधावी नवाजे
लूहरी स्कूल के मेधावी नवाजे
आनी (कुल्लू)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लूहरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम में सीडीपीई नित्थर सत्यापाल वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने मेधावी छात्रों को इनाम देकर पुरस्कृत किया। इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य अमरचंद चौहान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर हिमाचल कबड्डी टीम से राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली रुचि, टेक बहादुर, नेहा कुमारी, पल्लवी, अंजली, रुचि, सोनू, पंकज, लक्ष्मी नारायण, अंजुबाला, अक्षय बिष्ट, कृष्ण कुमार, नवीनपाल, रजित सूद, मुकेश, रिंकी, प्रीति, विकास कुमार, हिना माथुर, संतोषी, रीता देवी, रीना को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बाल कल्याण समिति कुल्लू के सदस्य एवं कार्यक्रम अध्यक्ष धनीराम , प्रदेश कांग्रेस सदस्य रामकृष्ण, कुशाला चौहान, जियालाल बिष्ट, एसबीआई लूहरी के प्रबंधक विक्रांत, बैहना पंचायत के प्रधान यशपाल, ताराचंद, श्यामानंद, गोविंद, बीरवल बिष्ट, कल्याण कटोच, अश्विनी, अनिल गुप्ता, सुरेंद्र, देवराज, धर्मेंद्र, बवीता चौहान, मधू बिष्ट सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
पंचायत में अब महिला होगी प्रधान या उपप्रधान
पंचायत में अब महिला होगी प्रधान या उपप्रधान
चुनाव में दो में से एक पद होगा महिला के लिए आरक्षित, एक्ट बदलेगा
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। हिमाचल की हर पंचायत में अब महिला या तो प्रधान होगी या उप प्रधान। इन दोनों में से एक पद महिला के लिए आरक्षित होगा। रोटेशन में यदि प्रधान का पद ओपन या अन्य वर्ग के लिए आरक्षित होगा तो उपप्रधान पद महिला के लिए रिजर्व कर दिया जाएगा। ऐसे ही यदि प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित हुआ तो उप प्रधान का पद ओपन रहेगा। आगामी पंचायत चुनाव में हिमाचल सरकार ये व्यवस्था करने जा रही है। इसके लिए पंचायती राज एक्ट में संशोधन किया जा रहा है। हिमाचल में इसी साल पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव होने हैं।
हिमाचल में 3243 पंचायतें हैं। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए प्रदेश में पहले से ही 50 फीसदी आरक्षण है। वर्तमान में करीब 57 फीसदी पंचायत प्रतिनिधि महिलाएं हैं। लेकिन प्रधान और उप प्रधान जैसे प्रमुख पदों पर महिलाओं की संख्या अपेक्षाकृत कम है। सरकार का मानना है कि प्रमुख पदों पर महिलाएं न होने के कारण उनके मसले पंचायतों में प्रमुखता से नहीं उठ पा रहे हैं। इसी के चलते प्रदेश सरकार ने पंचायत प्रधान या उपप्रधान में से एक पद महिला के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है।
सशक्तिकरण
•हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2015 में ही होने हैं पंचायती राज चुनाव
महिला जनरल हाउस अलग
शिमला। सरकार ने महिलाओं के लिए पंचायत में अलग से जनरल हाउस करवाने का फैसला किया है। इसमें जिला परिषद अध्यक्ष, सदस्य, पंचायत प्रधान व उपप्रधान भाग लेंगे।
नई पंचायतों का गठन नहीं होगा
शिमला। प्रदेश में नई पंचायतों का गठन नहीं होगा। पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने स्पष्ट किया है कि सरकार के पास बजट की कमी है।
एक दिन नहीं होंगी ग्राम सभाएं
हिमाचल में अब ग्राम सभाएं एक दिन नहीं होगी। पंचायतवार अलग-अलग ग्रामसभा की तिथि निर्धारित की जाएगी। वर्तमान में सभी पंचायतों में एक ही दिन में ग्रामसभाएं होती हैं।
महिला सशक्तिकरण के लिए पंचायतों में प्रधान या उपप्रधान में से एक पद महिला के लिए आरक्षित होगा। इसके लिए सरकार पंचायती राज एक्ट में संशोधन करने जा रही है। वर्ष 2015 में पंचायत चुनाव होने हैं, इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
-अनिल शर्मा, पंचायती राज मंत्री, हिमाचल प्रदेश
अब वेबसाइट पर भी होंगी पहाड़ी नाटियां
अब वेबसाइट पर भी होंगी पहाड़ी नाटियां
कोटखाई (शिमला)। हिमाचली नाटियां अब वेबसाइट पर भी आसानी से मिल सकेंगी। कोटखाई के युवकों ने राष्ट्रीय स्तर पर पहाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नाटियों की एक वेबसाइट लांच की है। वेबसाइट का विमोचन वीरवार को एसडीएम ठियोग एमआर भारद्वाज ने विमोचन किया है।
वेबसाइट के माध्यम से अब देश और विदेश में बैठकर भी पहाड़ी नाटियां सुनी जा सकती हैं। हिमाचल में पहली बार पहाड़ी नाटियों की वेबसाइट लांच की गई है। कोटखाई के युवक गौरव गांगटा, सौरव गांगटा, अंकित गांगटा और वंश गांगटा ने मिलकर पहाड़ी नाटी की वेबसाइट को लांच किया है। वेबसाइट पर तीन हजार से अधिक पहाड़ी नाटियों को डाला गया है। डेढ़ सौ हिमाचली कलाकारों की नाटियों को वेबसाइट पर शामिल किया गया है। पहाड़ी नाटियां सहित, सिरमौरी नाटी, किन्नौरी नाटी, कांगड़ा, मंडी और चंबयाली गाने भी शामिल किए गए हैं।
वेबसाइट पर दशकों पुरानी पारंपरिक पहाड़ी नाटियां भी आसानी से मिल सकेगी। वेबसाइट का डिजाइन विपन धीमान ने तैयार किया है। साइट लांच करने में रौनित स्तान, ऋषभ स्तान, रोहित चौहान, रौनक सावंत, निशांत शर्मा, राजीव डोगरा ने सहयोगी सदस्य की भूमिका निभाई है।
पत्रकार के पिता के निधन पर शोक
पत्रकार के पिता के निधन पर शोक
आनी (कुल्लू)। पत्रकार के पिता के आकस्मिक निधन पर प्रेस क्लब आनी ने गहरा दुख प्रकट किया है। आनी में दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार जितेंद्र गुप्ता के पिता उदयचंद गुप्ता के आकस्मिक निधन पर आनी प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिकृष्ण शर्मा, जिला प्रतिनिधि छविंद्र शर्मा, मुख्य सलाहकार शिवराज, चमन शर्मा, देवेंद्र ठाकुर, प्रवीन मेहता, रवि शर्मा, आशीष, प्रेमराज कश्यप, एकता कश्यप, हर्षानंद ने गहरा शोक प्रकट किया है और परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है। साथ ही आनी व्यापार मंडल ने भी बाजार पूर्ण रूप से बंद रखा, उदयचंद गुप्ता इस क्षेत्र के सबसे पुराने व्यापारी थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)