अब वेबसाइट पर भी होंगी पहाड़ी नाटियां
कोटखाई (शिमला)। हिमाचली नाटियां अब वेबसाइट पर भी आसानी से मिल सकेंगी। कोटखाई के युवकों ने राष्ट्रीय स्तर पर पहाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नाटियों की एक वेबसाइट लांच की है। वेबसाइट का विमोचन वीरवार को एसडीएम ठियोग एमआर भारद्वाज ने विमोचन किया है।
वेबसाइट के माध्यम से अब देश और विदेश में बैठकर भी पहाड़ी नाटियां सुनी जा सकती हैं। हिमाचल में पहली बार पहाड़ी नाटियों की वेबसाइट लांच की गई है। कोटखाई के युवक गौरव गांगटा, सौरव गांगटा, अंकित गांगटा और वंश गांगटा ने मिलकर पहाड़ी नाटी की वेबसाइट को लांच किया है। वेबसाइट पर तीन हजार से अधिक पहाड़ी नाटियों को डाला गया है। डेढ़ सौ हिमाचली कलाकारों की नाटियों को वेबसाइट पर शामिल किया गया है। पहाड़ी नाटियां सहित, सिरमौरी नाटी, किन्नौरी नाटी, कांगड़ा, मंडी और चंबयाली गाने भी शामिल किए गए हैं।
वेबसाइट पर दशकों पुरानी पारंपरिक पहाड़ी नाटियां भी आसानी से मिल सकेगी। वेबसाइट का डिजाइन विपन धीमान ने तैयार किया है। साइट लांच करने में रौनित स्तान, ऋषभ स्तान, रोहित चौहान, रौनक सावंत, निशांत शर्मा, राजीव डोगरा ने सहयोगी सदस्य की भूमिका निभाई है।
No comments:
Post a Comment