उतर भारत की प्रसिद्व ऐतिहासिक श्रीखण्ड यात्रा पर विशेष रिपोर्ट
युवा टीम ने बेंस कैम्प सहित जाऔं,सिघंगाड,भराठीनाला का दौरा किया
आनी जिला कुल्लू के निरमण्ड से शुरू होने वाली श्रीखण्ड यात्रा को तीन महीने का समय बचा हुआ है पिछले साल श्रीखण्ड यात्रा में भारी वारिश वरसात और बादल भी फटने से जाऔं,सिंघगाड में नदी नाले में लगे पैदल चलने वाले पुल रास्ते बह गए थे। श्रीखण्ड यात्रा के वैसकैम्प सिंघगाड गावं के निवासी मानचन्द ठाकुरं,प्रदीप ठाकुर,नोयाराम और गांव जाऔं के मोहरसिहं,लाला चन्दन आदि ने बताया कि जाऔं में पुल बह गए थे और सिघंगाड में घरों को नुक्सान हुआ था इस बार भी स्थिती खराब है श्रीखण्ड यात्रा को तीन ताह शेष है रास्ते व पुल अभी तक ठीक नंही किए गए है जाऔं और सिंघगाड गांवो के लोगो ने सरकार से मांग की है कि 22 जुलाई को बादल फटने से सिघगाड में भारी भूस्खलन हुआ था जिससे गांव को आज भी खतरा बना हुआ है 9 महीने बीत चुके है रास्ते टुटे हुए जिस पर चलना बहुत ही खतरनाक बना हुआ है सिघगाड से भराठीनाला का रास्ता सबसे अधिक क्षतिग्रस्त है शुक्रवार को श्रीखण्ड युवा मण्डल की टीम ने दौरा किया टीम के सदस्य मानचन्द ठाकुर ने बताया कि जाऔं से सिघगाड और भराठीनाला के जगह जगह रास्ते टुटे हुए है जिन्हें शीध्र ठीक करना होगा। 25 जुलाई साल 2015 को प्रशासन ने जाओं नदी पर अस्थाई लकडी का पुल बनाया था जिस पर आज भी गांव के लोग व स्कूल के बच्चे चल रहे है। 9 महीने बीत जाने पर भी पुल व रास्ते ठीक नंही किए गए है जिससे गांव के लोगो को भारी परेशानी उठानी पड रही है। युवा मण्डल की टीम ने श्रीखण्ड यात्रा के रास्ते का निरिक्षण किया यवुा मण्डल की टीम सिघगाड से भराठीनाला तक नदी व खरतनाक रास्ते से बडी कठिनाई से पहुचने में कामयाब हुई है। सिघगाड गांव की महिला बबीता ठाकुर,कृष्णा,कमला ने बताया कि उन्हें अपने घरों में रात को सोते हुए डर लग रहा है क्युकि गावं को भूस्खलन और श्रीखण्ड नदी से भय लग रहा है गांव के लोगो ने सरकार से गुहार लगाई है कि सिघ्ंागाड गांव को भूस्खलन की चपेट में आने से बचाया जाए इस बारे में एसडीएम आनी को लिखित पत्र भी दिया गया है। एसडीएम आनी डा0 सीएल चैहान ने कहा कि सिंघगाड गांव को सुरक्षित करने के लिए उपायुक्त कुल्लू को योजना भेजी गई है श्रीखण्ड जाने वाले सभी पुल व रास्ते ठीक कर दिए जाएगें। स्थानीय विधायक ख्ुाबराम आनद ने कहा कि सरकार श्रीखण्ड यात्रा व वैसकैम्प सिघंगाड सहित गांव का विकास व सुरक्षा करने के उपाए कर रही है श्रीखण्ड यात्रा से पहले सभी रास्ते ठीक कर दिए जाएगें।
No comments:
Post a Comment