Saturday, 22 February 2014

annithisweek 23

स्काउटिंग के जन्मदाता का जन्मदिन मनाया
आनी(कुल्लू)।  विश्व में स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पॉवेल के 157वें जन्मदिवस को विश्व चिंतन दिवस के रूप में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल आनी व हिमालयन मॉडल स्कूल आनी इकाई ने संयुक्त रूप से मनाया। स्काउट्स और गाइड्स ने इस अवसर पर स्कूल परिसर के आसपास की सफाई कर लार्ड बेडेन पॉवेल को प्रतीकात्मक भेंट प्रदान की। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के प्रधानाचार्य शिव राम ठाकुर तथा मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य प्रताप ठाकुर ने कहा कि स्काउटिंग से किशोरों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला कुल्लू के अतिरिक्त जिला संगठन आयुक्त पंकज गुप्ता ने बताया कि इस दिन को विश्व बंधुत्व दिवस और संस्थापक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। पंकज गुप्ता ने बेडेन पॉवेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों की क्षमता को पहचाना तथा उन्हें समाज, राष्ट्र तथा विश्व के प्रति उत्तरदायी नागरिक बनाने के लिए ही स्काउटिंग को जन्म दिया, जो आज पूरे विश्व में मजबूती के साथ फल फूल रही है। इस अवसर पर गाइड कैप्टन बंती कौंडल और शालिनी गुप्ता भी मौजूद थीं
सरकारी विभाग नहीं दे रहे है सही सूचना
आनी (कुल्लू)। उपमंडल मुख्यालय आनी में सामाजिक सुधार और आरटीआई एक्टिविस्ट पर कार्य कर रही सामाजिक चेतना तंत्र-सचेत संस्था की मासिक बैठक शनिवार को आनी में संपन्न हुई। संस्था के प्रेस सचिव एचके शर्मा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डोला सिंह चौहान ने की। संस्था ने विभागों से मांगी जा रही सूचनाओं के जवाब में असंतुष्टता जाहिर की है। बैठक में संस्था के सितंबर 2012 में आस्तित्व में आने के बाद से लेकर अब तक किए गए कार्यों का विश्लेषण किया गया और उन पर गहनता से मंथन भी किया गया, जबकि संस्था के एक सदस्य के नौकरी लग जाने के बाद कोषाध्यक्ष के पद के खाली हो जाने पर संस्था के सदस्य राम स्वरूप ठाकुर को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई। इसके बाद बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष डोला सिंह चौहान ने कहा कि अब तक की कार्यवाही में पाया गया कि आनी में कार्यरत अधिकांश विभाग या तो सूचनाएं देने में देरी करते हैं, जो सूचनाएं दी जाती हैं, वे भी सही नहीं होतीं।
वहीं आईपीएच विभाग से गत वर्ष से लेकर अब तक मांगी गई किसी भी सूचना का या तो जवाब आया ही नहीं या सही जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि शनिवार को प्रथम अपील तैयार कर प्रथम अपील अधिकारी को भेज दी गई है। बैठक में संस्था के प्रबंध निदेशक जितेंद्र गुप्ता, प्रेस सचिव एचके शर्मा, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप ठाकुर, चमन शर्मा, गुड्डू ब्रह्मचारी व दिवान ठाकुर सहित कई सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment