epaper annithisweek.in
Shivraj sharma 9418081247
सिंहगाड में ‘बम-बम भोले’
आनी — आनी श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा के पहले पड़ाव सिहंगाड में श्रीखंड सेवा मंडल द्वारा यात्रीयों के लिए हर दिन व रात्रि भजन संध्यां एंव विशाल शिव भंडारे का आयोजन किया गया। श्रीखंड सेवा मंडल के संचालक गोविंद शर्मा, सतीश कुमार,ने बताया कि यात्रा के प्रथम पडाव सिहंगाड में पिछले 20 सालों से श्रीखंड सेवा मंडल सभी श्रद्धालुओं के लिए हवन, पाठ, पूजा, आरती, पूजन, लंगर, ठहरने और भजन संध्या का प्रबंध कर रही है। इस साल भी प्रदेश के मशूहर भजन गायकों द्वारा हर रोज सैकडों श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन प्रस्तुति दे रहा हैं गुरुवार शाम भजन गायक गोपाल ने बम बम भोले बाबा,हम चले तेरे द्वरवार, राधा तुने बसंरी क्युं चुराई आदि भजनों से संध्या का आगाज किया। गायक बलदेव ने ए मालिक तेरे बंदे हम नेकी पर चले,ऐसे हो हमारे कर्म, राधा कृष्ण के सुंदर भजनों से पंडाल में बैठे सैकड़ों यात्रीयों को झुमाया। सेवा मंडल के संचालक गोविंद प्रसाद शर्मा ने शिव भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी श्रद्धलु श्रीखंड यात्रा का पहला पड़ाव सिंहगाड में यात्री शिव भगवान की पूजा आराधना करते है यात्रीयों को पहाड़ पर चढ़ने के कुछ टिप्स दिए गए शर्मा ने कहा कि सिंहगाड से भराटीनाला होकर थाचडु में विश्राम करें जहां पर सेवा मंडल ने लंगर व ठहरने की व्यवस्था की है। इसके बाद कालीघाटी भीमतलाई कुनशा होकर भीमडवारी में आराम करें इस स्थान पर भी सेवा मंडल ने प्रबंध किए हैं। भीम डवारी से पार्वतीबाग और नैनसरोवर में पवित्र जल को पूजनकर आगे बढे़ भीमवही और श्रीखंड कैलाश तक आराम से पहुंचे। प्रशासन की ओर से भी हर पड़ाव पर सुरक्षा एंव स्वास्थ्य सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रीखंड सेवा मंडल के प्रचारक भोलादत शर्मा ने कहा कि पिछले 20 सालों से श्रीखंड यात्रा में आने जाने वाले सभी यात्रियों को सेवा मंडल द्वारा पुरी सेविधा देने का प्रयास किया गया है यहां तक की यात्रा पूरी कर आने वाले सभी शिव भक्तों को प्रसाद एंव शिव भगवान के स्मृति चिन्ह निःशुल्क दिए जा रहें है।
No comments:
Post a Comment