आनी में हो संस्कृति सदन का निर्माण
आनी — शिमला का गेयटी थियेटर कुल्लू का देवसदन देश प्रदेश की पहचान है इसी तरज पर आनी मुख्यालय में भी हिमाचल संस्कृति सदन का निर्माण करने की मांग के बारे में एक विशेष बैठक का आयेजन किया गया। संगीत कला मंच के संचालक हुकमचंद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हर गांव क्षेत्र की पहाड़ी पंरपरा, संस्कृति की अपनी पहचान है और गांव के पहाड़ी कलाकार, गायक, शहनाई, ढोलकवादक, बांसुरी वादक, आदि वाद्य यंत्रों से जुडे अनेक कलाकार मौजूद हैं, परंतु गांव स्तर के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिलता है। इसी तरह पहाड़ी कलाकारों को मेलों में बहुत ही कम मौका दिया जाता है संगीत मंच ने सरकार से मांग की है कि आनी मुख्यालय में हिमाचल संस्कृति सदन का निमार्ण किया जाए जो कि कलाकेंद्र के रूप में विकसित किया जाए। इस विशेष बैठक में संगीत कला मंच के सदस्य जयसिंह, बुद्वराम, रोशनलाल, जीवन, कुमारी अनिता, कुमारी सुनीता, दीवानराजा, प्रधान रामसिंह ठाकुर, कारदार किशनचंद, विनोद कुमार, बलदेव ठाकुर आदि सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment