इलायची का मिश्रण बनाओ स्वाइन फ्लू दूर भगाओ
आनी — आनी
क्षे़त्र की महिला की बीते दिनों आईजीएमसी में हुई मौत और आईजीएमसी में ही
जौह गांव के सेस राम में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद चल रहे इलाज
से सहमे आनी क्षेत्र के लोगों ने स्वाइन फ्लू से बचने की कवायद शुरू कर दी
है। इन दिनों फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसी सोशल मीडिया ऐप्स में चल रहे प्रचार
से प्रेरित होकर क्षेत्र के लोग छोटी इलायची और कपूर के समांतर मात्रा का
मिश्रण बारीक पीसकर सूती कपड़े की छोटी सी पोटली बनाकर सूंघ रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते काफी दिनों से पूरे देश भर में स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा
बीमारी के वायरस फैले हैं और अब तक लगभग 900 लोगों की जानें भी जा चुकी
हैं। ऐसे में हर रोज सोशल मीडिया में इसके बचाव के तरह-तरह के नुस्खे शेयर
किए जा रहे हैं। और कपूर और छोटी इलायची का नुस्खा सबसे ज्यादा इस्तेमाल
किया जा रहा है और असरदार भी माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन दिनों
ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें, गर्म पानी पीएं,गर्म पानी के
नमक मिश्रित घोल के गरारे करें, मास्क पहनें,चाय-काफी का सेवन करें। साथ
ही उन्होंने हिदायत दी कि सर्दी,जुकाम,खांसी या बुखार की तीव्र शिकायत होने
पर तुरंत अस्पताल आएं।
No comments:
Post a Comment