annithisweek
आनी में आवारा पशुऔं को छोडने वालों पर केस दर्ज किय गया
आनी क्षेत्र में आवारा पशुऔं की संख्या में भारी बढोतरी हो रही है। आनी खण्डं की 32 ग्रंम पंचायतों में सैकडों पशु बाजारों गलियों गांवो में घूम रहे है। श्री राधेश्याम सेवार्थ आश्रम संस्था के अध्यक्ष बौद्वराज शर्मा ने बताया कि संस्था ने आनी खण्ड मंे आवारा पशुऔ पर पिछले एक साल से सर्वेक्षण किया है जिसमें हर पंचायत में 50 से 100 आवारा पशुअंौं कर सूचि तैयार की गई है। सर्वेक्षण में 50 पश्ुाऔं में लगे टैग नंवरो की जाचं की गई है। जिससे गांव से पशुऔं को छंोडने वालों की पशु पालन विभाग ने सूचि जारी कर दी है। संस्था ने 50 पशु अपने अस्थाई गौशाला दोगरी देहुरी में रखे है। जिनकी देखभाल के लिए दो लोग तैनात किए है। गांव के जिन लोगो ने अपने घर से पालतु पशुऔं को बाजारों व सडको पर ख्ुाला छोड दिया है उनपर कार्यवाही करने के लिए संस्था ने आनी पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिनके पशुऔं पकडे गए है उनके नाम व पशु टैग नंवर इस प्रकार है टैग नंवर 797 कुशाल गंव कुठैड,टैग ंनवर 045 मंगतराम गंव वलैहड,टैग ंनवर 381 नरायणसिहं गांव फनौटी,टैग नंवर 389 हरिसिहं गांव कनैशल,टैग नंवर 741 पुर्णचन्द गांव कुआ,टैग नंवर 303 श्यामदास,075 नारायणदास,383 खुबराम,307 ज्योतिराम पंचायत सदस्य,सहित 50 पशु संस्था के पास है। इन सबकी रिर्पोट पुलिस में दर्ज की गई है। संस्था के अध्यक्ष बौद्वराज,संचालक दलीप शर्मा,रूपलाल,वीरचन्द,हेतराम,व समाजसेवी फौजीलाल शर्मा सहित आनी क्षेत्र की समाजसेवी संगठनों ने इन ग्रामीणों पर कार्यवही करने की मांग की गई है। श्रीराधेश्याम सेवार्थ आश्रम के संचालक ने बताया कि कुछ लोगो के आवारा पशुऔं को छोडने वालें पर जुर्माना लगाया गया है। संस्था ने सरकार से मांग की है हिमाचल प्रदेश हर पंचायत में गौसदन निमाणर्् करने के लिए बजट का प्रावधान किया जाए बस बाारे में डीएसपी सुरेश चैहान ने कहा िकइस मामले बारे कार्यवही की जाएगी।
आनी में आवारा पशुऔं को छोडने वालों पर केस दर्ज किय गया
आनी क्षेत्र में आवारा पशुऔं की संख्या में भारी बढोतरी हो रही है। आनी खण्डं की 32 ग्रंम पंचायतों में सैकडों पशु बाजारों गलियों गांवो में घूम रहे है। श्री राधेश्याम सेवार्थ आश्रम संस्था के अध्यक्ष बौद्वराज शर्मा ने बताया कि संस्था ने आनी खण्ड मंे आवारा पशुऔ पर पिछले एक साल से सर्वेक्षण किया है जिसमें हर पंचायत में 50 से 100 आवारा पशुअंौं कर सूचि तैयार की गई है। सर्वेक्षण में 50 पश्ुाऔं में लगे टैग नंवरो की जाचं की गई है। जिससे गांव से पशुऔं को छंोडने वालों की पशु पालन विभाग ने सूचि जारी कर दी है। संस्था ने 50 पशु अपने अस्थाई गौशाला दोगरी देहुरी में रखे है। जिनकी देखभाल के लिए दो लोग तैनात किए है। गांव के जिन लोगो ने अपने घर से पालतु पशुऔं को बाजारों व सडको पर ख्ुाला छोड दिया है उनपर कार्यवाही करने के लिए संस्था ने आनी पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिनके पशुऔं पकडे गए है उनके नाम व पशु टैग नंवर इस प्रकार है टैग नंवर 797 कुशाल गंव कुठैड,टैग ंनवर 045 मंगतराम गंव वलैहड,टैग ंनवर 381 नरायणसिहं गांव फनौटी,टैग नंवर 389 हरिसिहं गांव कनैशल,टैग नंवर 741 पुर्णचन्द गांव कुआ,टैग नंवर 303 श्यामदास,075 नारायणदास,383 खुबराम,307 ज्योतिराम पंचायत सदस्य,सहित 50 पशु संस्था के पास है। इन सबकी रिर्पोट पुलिस में दर्ज की गई है। संस्था के अध्यक्ष बौद्वराज,संचालक दलीप शर्मा,रूपलाल,वीरचन्द,हेतराम,व समाजसेवी फौजीलाल शर्मा सहित आनी क्षेत्र की समाजसेवी संगठनों ने इन ग्रामीणों पर कार्यवही करने की मांग की गई है। श्रीराधेश्याम सेवार्थ आश्रम के संचालक ने बताया कि कुछ लोगो के आवारा पशुऔं को छोडने वालें पर जुर्माना लगाया गया है। संस्था ने सरकार से मांग की है हिमाचल प्रदेश हर पंचायत में गौसदन निमाणर्् करने के लिए बजट का प्रावधान किया जाए बस बाारे में डीएसपी सुरेश चैहान ने कहा िकइस मामले बारे कार्यवही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment