Tuesday, 29 March 2016

30


chawai camp

हिमाचल का नंबर वन अखबार अमर उजाला आपकी आवाज अभियान के जरिए आपकी समस्याओं को हल करवाने का प्रयास कर रहा है। आपके सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। आपके इलाके की कोई भी समस्या जिसका समाधान न हो रहा हो, उसे अमर उजाला के साथ सांझा करें। हम आपकी आवाज बनेंगे

TODAY



Sunday, 27 March 2016

Culture Transformation

htwultural Transformation
htwOne of the common features of all these melas was display of local folk dance accompanied by traditional folk instruments. It helped in promotion of art and culture and cultural evenings were marked by stage dramas and skits but the mainstay was the folk drama. However, now the cultural evenings are dominated by Bollywood and television stars thus pushing the folk artists and folk music to the back stage.
Financial Assistance from Government
The state government provides financial assistance to different festivals and melas through local administrative organising committees as follows:
National Level:             Rs 2 lakh (Five in number)
State level:                       Rs I lakh (Nine in number)
District level:                30,000 (37 in number)
htwLocal artists are being exploited and Himachali festivals and melas are becoming Punjab occupied. Organisers hesitate to pay more to Himachali artists and shell out hefty amounts to Punjabi artists performing in the state 
-Abhishek Bisht
Lead Singer, Laman Band 
htwThe administration should take care of Himachal folk artists by giving them considerable slot on the stage as most of the time is allotted to Punjabi artists. Festivals and melas are for conserving promoting local art and culture
-Neeru Chandni
Himachali Folk Singer, Lahaul & Spiti
htwChhinj (wrestling) sport should be promoted as this is integral part of our melas. Special efforts are required to promote local art and culture by envisaging a schemes by learning from other states
-KC Sharma
Retired IAS Officer, Dharamshala
htwTraditional artists and not groups should be given opportunity to promote almost extinct traditional musical instruments apart from traditional ritual women singers and artisans
-Gautam Vyathit
Art Promoter, Kangra

Beaytiful Village Olva

annithisweek.in

today


Wednesday, 23 March 2016

annithisweek.in

today



आनी में प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते विधायक खूब राम आनंद

आनी विधानसभा क्षेत्र का विकास मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन-खूब राम आनंद
आनी विस क्षेत्र में वितीय वर्ष 2015-16 में विधायक निधि से हुए 75 लाख खर्च
45 करोड़ से होगा नई पेयजल और सिंचाई योजनाओं का निर्माण
आनी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में हाल ही में बजट सत्र के दौरान आनी विस क्षेत्र के विकास के लिये करोड़ों की योजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है,जबकि कई करोड़ की योजनाओं पर चर्चा की गई। यह बात आनी के विश्रामगृह में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए आनी के विधायक खूब राम आनंद ने कही।
उन्होंने बताया कि वीतीय वर्ष 2015-16 में आनी विस क्षेत्र में विधायक निधि से विभिन्न विकास कार्याें पर 75 लाख रूपये खर्च किये गये हैं। आनी विस क्षेत्र के विकास के लिये मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की झोली हमेशा खुली है,जिसके लिये क्षेत्र की जनता उनकी सदा आभारी रहेगी। उन्होंने बताया आनी क्षेत्र में शिक्षा के उत्थान के लिये मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हाल ही में आनी-निरमंड के 5 स्कूलों को स्तरोन्नत किया गया है। जिनमें आनी खंड के प्र्राईमरी स्कूल कोटासेरी को हाईस्कूल,मिडल स्कूल भाटनीबाई,मिडल स्कूल लुहाल को हाई स्कूल का दर्जा दे दिया गया है। जबकि खनाग के झेड़ गांव को प्राईमरी स्कूल की सौगात मिली है। जबकि निरमंड के घाटू और कशौली हाई स्कूलों को भी अपग्रेड कर सीनीयर सेकेंडरी स्कूलों का दर्जा दे दिया गया है। इसके अलावा दलाश के आईटीआई भवन के लिये 37 लाख और निरमंड के आईटीआई भवन के लिये 87 रूपयों की राशी मंजूर हुई। वहीं खुन्न में 96 लाख रूपयों की लागत सांईस ब्लाॅक का निर्माण किया जा रहा। जबकि दलाश के सांईस ब्लाॅक के लिये 1 करोड़ 20 लाख रूपयों की राशी मंजूर हुई। जबकि डिगेढ़ को नया सांईस ब्लाॅक मंजूर हुआ। विधायक खूब राम आंनद ने बताया कि आनी के सिविल अस्पताल में मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद जल्द ही 3 विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी नियुक्ति कर दी जायेगी।
आनी के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि आनी-निरमंड क्षेत्रों की पेयजल और सिंचाई समस्याओं को दूर करने के लिये विभिन्न योजनाओं पर करीब 45 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। जिसमें 8 योजनाओं की डीपीआर तैयार है,जबकि 5 सैंकशन को भेजी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि दो सड़कें विधायक प्राथमिकता और दो सड़कें एससी कम्पोनेंट प्लान के अंतर्गत बजट में डाली जा चुकी हैं। विधायक खूब राम आनंद ने पूर्व भाजपा सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आनी क्षेत्र में जितना विकास इन तीन सालों में हो चुका है,उसका आधा भी अगर पूर्व भाजपा सरकार के समय हुआ होता तो आनी विस क्षेत्र की तस्वीर कुछ और ही होती। उन्होंने कहा कि आनी विस क्षेत्र का विकास केवल और केवल मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन है। फोटो सहित
फोटो कैपशन
आनी में प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते विधायक खूब राम आनंद

Thursday, 17 March 2016

TODAY NEWS ANNI युवाओं को दी गई अनेकों जानकारियां

युवाओं को दी गई अनेकों जानकारियां
 आनी। युवा सेवा एवं खेल विभाग विभाग कुल्लू के सौजन्य से आनी खण्ड के नालडेरा में पांच दिवसीय युवा कार्यशिविर के पांचवे व अंतिम दिन खण्ड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन परस राम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर परस राम ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाली स्वच्छता से संबंधित विभिन्न योजनाओं व जानकारियों से युवाओं को रूवरू करवाया। उन्होने बताया कि गांव को साफ सुथरा रखने में प्रत्येक युवा और प्रत्येक व्यक्ति को अपनी विशेष भूमिका अदा करनी चाहिए। इस कार्यक्रम के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकर्ता जोगिन्द्र शर्मा ने भी स्वास्थ्य संबंधी अनेकों जानकारियां युवाओं को दी। उन्होने एडस तथा टी.बी. रोग से बचाव संबंधित अनेकों लाभकारी जानकारियां युवाओं को दी। प्रेस मीडिया की ओर से शिव राज शर्मा जी ने अपनी अनेकों लाभकारी जानकारियां युवाओं के मध्य रखी। इस अवसर पर युवा सेवा एवं खेल विभाग के युवा स्वंयसेवी कपिल, युवा मण्डल धारली के प्रधान राजेश रैना, दलीप सागर,  युवा मण्डल नालडेरा के टिंकू शर्मा, युवा मण्डल मिउन के प्रधान प्रकाश ठाकुर, शमेशा के तिलक राज, बिट कम्पयूटर संस्थान के प्रबंधक विनोद कुमार, युवा मण्डल शगागी के संतोष कुमार, कीर्ती, रजनी वाला, मीनाक्षी, नीलम, नगीना, चुनु, प्रकाश, रविकांत आदि उपस्थित थे। 



श्रीकृष्ण नगरी बटाला आनी में फाग मेला 23 मार्च

श्रीकृष्ण नगरी बटाला आनी में फाग मेला 23 मार्च को होलीनृत्य के साथ मनाया जाएगा
आनी क्षेत्र का प्रसिद्व ऐतिहासिक आउटर सिराज फाग मेला 23 मार्च से 24 मार्च तक धूमधाम से मनाया जाएगा। मेला आयोजन  कमेटी की  मुरलीधर मन्दिर परिसर बटाला आनी में आयेाजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला कमेटी के सदस्य बेलीराम शर्मा ने कहा कि जिला कुल्लू का प्राचीन एंव ऐतिहासिक श्रीकृष्ण मुरलीधर मन्दिर आनी क्षेत्र के गांव बटाला में स्थित है मुरलीधर मन्दिर के प्रति आनी,करसेाग,बन्जार क्षेत्र की जनता आस्था से जुडी है गांव बटाला में फाग मेला 23 मार्च से मनाया जाएगा युवक मण्डल बटाला व महिला मण्डल बटाला द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमंें भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभा यात्रा 23 जिसमें क्षेत्र के सेकडों लोग शामिल होगें युवक मण्डल बटाला द्वारा श्रीकृष्ण नाटक,श्रीरामलीला,भगवतगीता के नाटक प्रस्तुत किए जाएगें। रात्रि 12 बजे से 24 मार्च प्रात 6 बजे तक आग की मशाले जलाई जाएगीं फाग मेंले में पण्डित पुरोहित होली गीत गाकर भव्य लोकनृत्य में शामिल हेागें। कला मंच कुल्लू,नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू,संगीत कला मंच आनी,करसेाग,मण्डी,शिमला के कलाकार भजन सन्ध्यंा प्रस्तुत करेगें। युवक मण्डल के प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि गांव बटाला के युवा सजीवं शर्मा की याद में खेलकूद प्रतियोगिता  का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें बालीवाल,कब्ब्डी आदि खेलें आयोजित की जाएगीं। बैठक में कमेटी संचालक बेलीराम शर्मा प्रधान अनुपराम शर्मा,राजकुमार,युवक मण्डल के प्रधान रामकृष्ण,कारदार रामानद शर्मा,पुजारी राज कुमार,गोविन्द शर्मा, आदि मेला कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे। 

10 दिनों से बस सेवा बन्द


 आनी की दूरदराज क्षेत्र रघ्ुापुर को 10 दिनों से बस सेवा बन्द ग्रामीण परेशान
गांव के लोग 15 किलोमीटर पैदल चलकर पुहंच रहे अपने गांव
10 दिनों से क्षेत्र की दूरदराज गांवो के सैकडों लोग बस सुविधा बन्द होने से परेषानी झेल रहे हैं। आनी खण्ड की दूरदराज क्षेत्र रघुपुर जिसमें ग्रंाम पंचायत लगौटी,टकरसी,फनौटी,मुहान,करशइगाड सहित अति दुर्गम दर्जनों गावों की जनता के लिए बस सुविधा पिछले 10 दिनो ंसे बन्द है भाजपा मण्डल आनी के सचिव नारायणसिहं दीपक ने बताया कि आनी मुख्यालय से चलने वाली बसे आनी करशालाबाग जो कि दनि में दो बस रूट चलते है और दो बसे प्रात करशालाबाग से चलती है इन बसो में रघुपुर क्षेत्र के पंचायतों के लोग अपने सरकार व निजि कार्यलय में काम करने हर रेाज आनी मुख्यालय आते है सांय अपने घरों को जाते हे परन्तु पिछले 15 दिनों से आनी से करशालाबाग को चलने वाले सभी बस रूट बन्द है जिस कारण क्षेत्र की जनता को 15 से 20 किलेामीटर पैदल चलकर अपने गांव व घर पुहंचना पड रहा है रघुपुर क्षेत्र की जनता ने सरकार से मांग की है कि आनी से करशालाबाग चलने वाले सभी बस रूट बहाल किए जाए ताकि क्षेत्र की जनता को बस सुविधा मिल सके क्षेत्र की जनता ने आगह किया है कि दो दिनों में बस रूट बहाल नंही किए गए तो आनी मुख्यालय में क्षेत्र की जनता धरना प्रर्दशन शुरू करेगी। इस बारे में बस अडडा प्रभारी रमेश ठाकुर  ने बताया कि आनी से करशाला जाने वाले सभी रूटो ंपर बस चल रही है परन्तु सेरी व कूट गंाव तक ही बसे चलाई जा रही है क्युकिं आगे सडक पर पिछले 10 दिनों से डंगा गिरा  है जिस कारण बसे कराशालाबाग ंतक नंही भेजी जा रही है। जैसे ही सडक में डंगा लग जाएगा बसे चला दी जाएगी। दूसरी तऱफ लोक निमार्ण विभाग के एसडीओ पवन राणा ने बताया कि सडक ठीक की जा रही है शीघ्र ही बस योग्य सडक बहाल कर दी जाएगी। 

युवाऔं ने जाना बैंको की सुविधाओं बारे

युवाऔं ने जाना बैंको की सुविधाओं बारे
गंावों के युवाओं को बैंको द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं बारे जानकारी दी गई। स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए खण्ड मैटंर यूथ कल्ब अरसू द्वारा निरमण्ड खण्ड के गंाव अरसू में एक दिवसीय शिविर का आयेाजन किया गया जिसमें अरसू पंचायत वागीपुल सहित विभिन्न गांवो के युवाओं ने भाग लिया कार्यक्रम के संचालक रामकृष्ण ने बताया कि शिविर में युवाओं को हिमाचल प्रदेश ग्राीमण बैंको द्वारा योजनाओं की जानकारी गई शिविर में मुख्य वक्ता हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा के प्रबन्धक एल सी गौतम ने युवाऔं को जानकारी देते हुए कहा कि बैंक सभी वेरोजगार युवाओं को अपना रोजगार चलाने के लिए प्रधानमन्त्रंी मुद्रा योजना,कृषि किसान ऋण,शिक्षा ऋृण सहित हर छेाटे व बउे व्यापार चलाने के लिए ऋण सुविधा दी जाती है। इसके अलावा गांव के किसानों के लिए फसल बीमा योजना के माध्यम से भी लाभ दिया जा रहा है। और बैंक निशुल्क आम ग्राहक को एटीएम प्रदान कर रहा है इसलिए सभी गांव के ग्राहको को एटीएम अवश्य लेना चाहिए बैंक अधिकारी ने कहा कि गांव के युवाओं को अपना रोजगार श्ुारू करने के लिए बैंक पुरा सहयोग देता है गांव के युवा किसी भी काय्रदिवस के दिन बैंक शाखा में आकर ुपरी जानकारी व आवेदन पत्र ले सकते है। इस शिविर में खुशवन्त विष्ट,दिलाराम,महेश वर्मा,उप प्रधान नरेश पाठक,राजकुमार,रामकृष्ण,सहित अरसू पंचायत के युवक मण्डल सहित सभी सदस्य शामिल हुए।

ngo camp nirmand







पहाडी बैद्य शोभाराम

निरमण्ड के ग्रंाम पंचायत कोट के गांव खरैह में पहाडी बैद्य शोभाराम ने शुगर बावासीर सहित कंेशर का भी जडी बुटियो ंसे इलाज किया है 1984 से हर दिन गांव के मरीजों का मुप्त में इलाज कर रहे है हिम संस्कृति संस्था ऐसे समाज सेवको को पुरसकार देकर सम्मानति करती है

himsanskriti ngo declamation speeches competition in school




BDC MEBER KARAD PRTIMA SUMAN

welcome

today news

annithisweek.in



Wednesday, 16 March 2016

आनी क्षेत्र के मरीजों को शिमला में जरूरत पडने पर रक्त दिया जाएगा

जिला कुल्लू व आनी क्षेत्र के मरीजों को शिमला में जरूरत पडने पर रक्त दिया जाएगा
कुल्लू छात्र कल्याण संगठन ने रक्तदान कैम्प आयोजित किया कुल्लू छात्र कल्याण संगठन के सचिव विजयसिहं ने बताया कि हिमाचल विश्व विद्यालय में कुल्लू छात्र कल्याण संगठन की ओर से रक्तदान शिविर आयोेिजत किया गया है सचिव ने कहा कि जिला कुल्लू आनी निरमण्ड क्षेत्र के युवा शिमला में विभिन्न संस्थानों मं शिक्षा ग्रहण कर रहे है सभी युवाऔं ने निर्णय लिया हे कि जिला कुल्लू व सभी असहाय जरूरतमदं रोगीयों को रक्त दिया जाएगा इसी मकसद से आज रक्तदान शिविर लगाया गया है इसी तरह के शिविर हर माह लगाए जाएगें। उन्होनें कहा कि रक्तदान सबसे बडा दान है जिससे किसी का जीवन बच सकता है इसलिए इसे जीवनदान कहा गया है इस शिविर में डा0 एमपी सूद,अनुराग पराशर,डव0 हरी,सुरजीतसिहं,गुरपालसिहं,सहित संगठन के सदस्य शामिल हुए।