आनी की दूरदराज क्षेत्र रघ्ुापुर को 10 दिनों से बस सेवा बन्द ग्रामीण परेशान
गांव के लोग 15 किलोमीटर पैदल चलकर पुहंच रहे अपने गांव
10 दिनों से क्षेत्र की दूरदराज गांवो के सैकडों लोग बस सुविधा बन्द होने से परेषानी झेल रहे हैं। आनी खण्ड की दूरदराज क्षेत्र रघुपुर जिसमें ग्रंाम पंचायत लगौटी,टकरसी,फनौटी,मुहान,करशइगाड सहित अति दुर्गम दर्जनों गावों की जनता के लिए बस सुविधा पिछले 10 दिनो ंसे बन्द है भाजपा मण्डल आनी के सचिव नारायणसिहं दीपक ने बताया कि आनी मुख्यालय से चलने वाली बसे आनी करशालाबाग जो कि दनि में दो बस रूट चलते है और दो बसे प्रात करशालाबाग से चलती है इन बसो में रघुपुर क्षेत्र के पंचायतों के लोग अपने सरकार व निजि कार्यलय में काम करने हर रेाज आनी मुख्यालय आते है सांय अपने घरों को जाते हे परन्तु पिछले 15 दिनों से आनी से करशालाबाग को चलने वाले सभी बस रूट बन्द है जिस कारण क्षेत्र की जनता को 15 से 20 किलेामीटर पैदल चलकर अपने गांव व घर पुहंचना पड रहा है रघुपुर क्षेत्र की जनता ने सरकार से मांग की है कि आनी से करशालाबाग चलने वाले सभी बस रूट बहाल किए जाए ताकि क्षेत्र की जनता को बस सुविधा मिल सके क्षेत्र की जनता ने आगह किया है कि दो दिनों में बस रूट बहाल नंही किए गए तो आनी मुख्यालय में क्षेत्र की जनता धरना प्रर्दशन शुरू करेगी। इस बारे में बस अडडा प्रभारी रमेश ठाकुर ने बताया कि आनी से करशाला जाने वाले सभी रूटो ंपर बस चल रही है परन्तु सेरी व कूट गंाव तक ही बसे चलाई जा रही है क्युकिं आगे सडक पर पिछले 10 दिनों से डंगा गिरा है जिस कारण बसे कराशालाबाग ंतक नंही भेजी जा रही है। जैसे ही सडक में डंगा लग जाएगा बसे चला दी जाएगी। दूसरी तऱफ लोक निमार्ण विभाग के एसडीओ पवन राणा ने बताया कि सडक ठीक की जा रही है शीघ्र ही बस योग्य सडक बहाल कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment