Thursday, 17 March 2016

श्रीकृष्ण नगरी बटाला आनी में फाग मेला 23 मार्च

श्रीकृष्ण नगरी बटाला आनी में फाग मेला 23 मार्च को होलीनृत्य के साथ मनाया जाएगा
आनी क्षेत्र का प्रसिद्व ऐतिहासिक आउटर सिराज फाग मेला 23 मार्च से 24 मार्च तक धूमधाम से मनाया जाएगा। मेला आयोजन  कमेटी की  मुरलीधर मन्दिर परिसर बटाला आनी में आयेाजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला कमेटी के सदस्य बेलीराम शर्मा ने कहा कि जिला कुल्लू का प्राचीन एंव ऐतिहासिक श्रीकृष्ण मुरलीधर मन्दिर आनी क्षेत्र के गांव बटाला में स्थित है मुरलीधर मन्दिर के प्रति आनी,करसेाग,बन्जार क्षेत्र की जनता आस्था से जुडी है गांव बटाला में फाग मेला 23 मार्च से मनाया जाएगा युवक मण्डल बटाला व महिला मण्डल बटाला द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमंें भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभा यात्रा 23 जिसमें क्षेत्र के सेकडों लोग शामिल होगें युवक मण्डल बटाला द्वारा श्रीकृष्ण नाटक,श्रीरामलीला,भगवतगीता के नाटक प्रस्तुत किए जाएगें। रात्रि 12 बजे से 24 मार्च प्रात 6 बजे तक आग की मशाले जलाई जाएगीं फाग मेंले में पण्डित पुरोहित होली गीत गाकर भव्य लोकनृत्य में शामिल हेागें। कला मंच कुल्लू,नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू,संगीत कला मंच आनी,करसेाग,मण्डी,शिमला के कलाकार भजन सन्ध्यंा प्रस्तुत करेगें। युवक मण्डल के प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि गांव बटाला के युवा सजीवं शर्मा की याद में खेलकूद प्रतियोगिता  का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें बालीवाल,कब्ब्डी आदि खेलें आयोजित की जाएगीं। बैठक में कमेटी संचालक बेलीराम शर्मा प्रधान अनुपराम शर्मा,राजकुमार,युवक मण्डल के प्रधान रामकृष्ण,कारदार रामानद शर्मा,पुजारी राज कुमार,गोविन्द शर्मा, आदि मेला कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment