आनी उपमण्डल के निरमण्ड गांव के तरूण को मिला वीरता पुरस्कार
आऊटर सिराज क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने देश सेवक युवा तरूण वर्मा को बधाई दी है। आनी उपमण्डल के निरमण्ड गांव के युवा आई सी 76702 एम लेफिटनेन्टं तरूण वर्मा कश्मीर राईफलज को सेना पदक वीरता,सैन्य मैडल पुरस्कार मिला है। 9 मई 2014 को लेफिटनैन्टं तरूण वर्मा एंव उनकी टीम आप्रेशन लंगटेबुक असम के कारवी अंगलगं का हिस्सा था तरूण वर्मा व उनकी टीम ने 6 कटटर आतंकीयों को मार गिराया था उनका इस अपूर्व बहादुरी कुशल नेतृत्व तथा अपने ग्रुप्स के सभी साथीयों की सुरक्षा हेतू अपनी जान की प्रवाह ना करते हुए असम में सफलता पूर्वक आप्रेशन को पुरा किया जिसके लिए तरूण वर्मा को सैन्य मैडल वीरता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है यह सम्मान 20 फरवरी 2016 को दिया गया है। आनी क्षेत्र के वीर योद्वा लेफिटनेंन्ट तरूण वर्मा को वीरता पुरस्कार मिलने पर क्षेत्र के संगठन आऊटर सिराज सोशल वैलफैयर एसोसिएशन,हिम संस्कृति संस्था,देवभूमि विकास परिषद कुल्लू,व्यापार मण्डल आनी,पंचायत समिति,सेवानिवृत कर्मचारी यूनियन,सेवानिवृत सैनिक संगठन,स्पोर्टस कल्ब आनी,प्रैस कल्ब आनी,सचेत संस्था सहित सभी संगठनों ने तरूण वर्मा को वीरता पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई और बधाई दी है। मण्डी लोकसभा सांसद रामस्वरूप शर्मा,स्थानीय विधायक खुबराम आनंद,व अमर ठाकुर,ने आनी क्षेत्र के लेफिटनेंन्ट तरूण वर्मा को वीरता पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है। उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश के वीर सैनिक देश की रक्षा में सबसे आगे काम कर रहे है देश की रक्षा में पुरे देश का मान बढाया है।
आऊटर सिराज क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने देश सेवक युवा तरूण वर्मा को बधाई दी है। आनी उपमण्डल के निरमण्ड गांव के युवा आई सी 76702 एम लेफिटनेन्टं तरूण वर्मा कश्मीर राईफलज को सेना पदक वीरता,सैन्य मैडल पुरस्कार मिला है। 9 मई 2014 को लेफिटनैन्टं तरूण वर्मा एंव उनकी टीम आप्रेशन लंगटेबुक असम के कारवी अंगलगं का हिस्सा था तरूण वर्मा व उनकी टीम ने 6 कटटर आतंकीयों को मार गिराया था उनका इस अपूर्व बहादुरी कुशल नेतृत्व तथा अपने ग्रुप्स के सभी साथीयों की सुरक्षा हेतू अपनी जान की प्रवाह ना करते हुए असम में सफलता पूर्वक आप्रेशन को पुरा किया जिसके लिए तरूण वर्मा को सैन्य मैडल वीरता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है यह सम्मान 20 फरवरी 2016 को दिया गया है। आनी क्षेत्र के वीर योद्वा लेफिटनेंन्ट तरूण वर्मा को वीरता पुरस्कार मिलने पर क्षेत्र के संगठन आऊटर सिराज सोशल वैलफैयर एसोसिएशन,हिम संस्कृति संस्था,देवभूमि विकास परिषद कुल्लू,व्यापार मण्डल आनी,पंचायत समिति,सेवानिवृत कर्मचारी यूनियन,सेवानिवृत सैनिक संगठन,स्पोर्टस कल्ब आनी,प्रैस कल्ब आनी,सचेत संस्था सहित सभी संगठनों ने तरूण वर्मा को वीरता पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई और बधाई दी है। मण्डी लोकसभा सांसद रामस्वरूप शर्मा,स्थानीय विधायक खुबराम आनंद,व अमर ठाकुर,ने आनी क्षेत्र के लेफिटनेंन्ट तरूण वर्मा को वीरता पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है। उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश के वीर सैनिक देश की रक्षा में सबसे आगे काम कर रहे है देश की रक्षा में पुरे देश का मान बढाया है।
No comments:
Post a Comment