युवाऔं ने जाना बैंको की सुविधाओं बारे
गंावों के युवाओं को बैंको द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं बारे जानकारी दी गई। स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए खण्ड मैटंर यूथ कल्ब अरसू द्वारा निरमण्ड खण्ड के गंाव अरसू में एक दिवसीय शिविर का आयेाजन किया गया जिसमें अरसू पंचायत वागीपुल सहित विभिन्न गांवो के युवाओं ने भाग लिया कार्यक्रम के संचालक रामकृष्ण ने बताया कि शिविर में युवाओं को हिमाचल प्रदेश ग्राीमण बैंको द्वारा योजनाओं की जानकारी गई शिविर में मुख्य वक्ता हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा के प्रबन्धक एल सी गौतम ने युवाऔं को जानकारी देते हुए कहा कि बैंक सभी वेरोजगार युवाओं को अपना रोजगार चलाने के लिए प्रधानमन्त्रंी मुद्रा योजना,कृषि किसान ऋण,शिक्षा ऋृण सहित हर छेाटे व बउे व्यापार चलाने के लिए ऋण सुविधा दी जाती है। इसके अलावा गांव के किसानों के लिए फसल बीमा योजना के माध्यम से भी लाभ दिया जा रहा है। और बैंक निशुल्क आम ग्राहक को एटीएम प्रदान कर रहा है इसलिए सभी गांव के ग्राहको को एटीएम अवश्य लेना चाहिए बैंक अधिकारी ने कहा कि गांव के युवाओं को अपना रोजगार श्ुारू करने के लिए बैंक पुरा सहयोग देता है गांव के युवा किसी भी काय्रदिवस के दिन बैंक शाखा में आकर ुपरी जानकारी व आवेदन पत्र ले सकते है। इस शिविर में खुशवन्त विष्ट,दिलाराम,महेश वर्मा,उप प्रधान नरेश पाठक,राजकुमार,रामकृष्ण,सहित अरसू पंचायत के युवक मण्डल सहित सभी सदस्य शामिल हुए।
गंावों के युवाओं को बैंको द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं बारे जानकारी दी गई। स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए खण्ड मैटंर यूथ कल्ब अरसू द्वारा निरमण्ड खण्ड के गंाव अरसू में एक दिवसीय शिविर का आयेाजन किया गया जिसमें अरसू पंचायत वागीपुल सहित विभिन्न गांवो के युवाओं ने भाग लिया कार्यक्रम के संचालक रामकृष्ण ने बताया कि शिविर में युवाओं को हिमाचल प्रदेश ग्राीमण बैंको द्वारा योजनाओं की जानकारी गई शिविर में मुख्य वक्ता हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा के प्रबन्धक एल सी गौतम ने युवाऔं को जानकारी देते हुए कहा कि बैंक सभी वेरोजगार युवाओं को अपना रोजगार चलाने के लिए प्रधानमन्त्रंी मुद्रा योजना,कृषि किसान ऋण,शिक्षा ऋृण सहित हर छेाटे व बउे व्यापार चलाने के लिए ऋण सुविधा दी जाती है। इसके अलावा गांव के किसानों के लिए फसल बीमा योजना के माध्यम से भी लाभ दिया जा रहा है। और बैंक निशुल्क आम ग्राहक को एटीएम प्रदान कर रहा है इसलिए सभी गांव के ग्राहको को एटीएम अवश्य लेना चाहिए बैंक अधिकारी ने कहा कि गांव के युवाओं को अपना रोजगार श्ुारू करने के लिए बैंक पुरा सहयोग देता है गांव के युवा किसी भी काय्रदिवस के दिन बैंक शाखा में आकर ुपरी जानकारी व आवेदन पत्र ले सकते है। इस शिविर में खुशवन्त विष्ट,दिलाराम,महेश वर्मा,उप प्रधान नरेश पाठक,राजकुमार,रामकृष्ण,सहित अरसू पंचायत के युवक मण्डल सहित सभी सदस्य शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment