Wednesday, 16 March 2016

आनी क्षेत्र के मरीजों को शिमला में जरूरत पडने पर रक्त दिया जाएगा

जिला कुल्लू व आनी क्षेत्र के मरीजों को शिमला में जरूरत पडने पर रक्त दिया जाएगा
कुल्लू छात्र कल्याण संगठन ने रक्तदान कैम्प आयोजित किया कुल्लू छात्र कल्याण संगठन के सचिव विजयसिहं ने बताया कि हिमाचल विश्व विद्यालय में कुल्लू छात्र कल्याण संगठन की ओर से रक्तदान शिविर आयोेिजत किया गया है सचिव ने कहा कि जिला कुल्लू आनी निरमण्ड क्षेत्र के युवा शिमला में विभिन्न संस्थानों मं शिक्षा ग्रहण कर रहे है सभी युवाऔं ने निर्णय लिया हे कि जिला कुल्लू व सभी असहाय जरूरतमदं रोगीयों को रक्त दिया जाएगा इसी मकसद से आज रक्तदान शिविर लगाया गया है इसी तरह के शिविर हर माह लगाए जाएगें। उन्होनें कहा कि रक्तदान सबसे बडा दान है जिससे किसी का जीवन बच सकता है इसलिए इसे जीवनदान कहा गया है इस शिविर में डा0 एमपी सूद,अनुराग पराशर,डव0 हरी,सुरजीतसिहं,गुरपालसिहं,सहित संगठन के सदस्य शामिल हुए।



No comments:

Post a Comment