Friday, 11 March 2016

आनी को स्वच्छ रखने की योजना तैयार

आनी को स्वच्छ रखने की योजना तैयार एसडीएम ने बैठक में सभी पंचायत प्रतिनिधि से की चर्चा
आनी मुख्यालय में रहने वाले सभी घरों को 1 अप्रैल से 50 रूपये सेवा शुल्क लागू किया जाएगा
आनी पंचायत समिति सभागार में प्रशासन द्वारा स्वच्छता बारे एक विशेष बैठक का आयेाजन किया गया बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडी एम डा0 सी एल चैहान ने कहा कि आनी कस्वा पंाच ग्रंाम पंचायातें को मिलाकर बनाया गया है जिसमें ग्रंाम पंचायत आनी,बखनाओं,नम्होंग,कराणा,कुंगश
शामिल है आनी बाजार व सभी गली मोहलों में गन्दगीं व साफ सफाई व्यवस्था खराब हो गई है जिसे सुधारने एंव व्यवस्थित करने के लिए योजना तैयार कर ली गई है। बैठक में व्यापार मण्डल के प्रधान विनोद चन्देल व उपाध्यक्ष फकरीचन्द वर्मा ने अपने अपने विचार रखे और बाजार को साफ सुथरा रखने कूडा कचरा प्रबन्धन बारे विस्तृत चर्चा की बैठक में आनी को स्व्च्छ रखने के लिए आनी मुख्यालय में रहने वाले पांच हजार से अधिक परिवारों व मकान मालिकों,किराएदारों,दुकानदारों,निजि ंसस्थानों के घर वालों को प्रशासन ने सेवा शुल्क लगा दिया है आनी में रहने वाले सभी मकान मालिको व किराएदारों को 50 रूपये प्रतिमाह देने होगें बैठक में स्वच्छ भारत नगर कमेटी आनी का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष एसडीएम डा0 सी एल चैहान सचिव जगदीपसिहं कवंर और  कमेटी सदस्य डीएसपी सुरेश चैहान,को नियुक्त किया गया इसके अलावा सभी प्रधानों को भी सदस्य बनाया गया है। जिसमें प्रधान व्यापार मण्डल विनोद चन्देल,उप प्रधान फकीरचन्द वर्मा,प्रधान ग्रंाम पंचायत आनी उतम ठाकुर,प्रधान ग्रंाम पंचायत बखनाओं बबीता ठाकुर,ेप्रधान ग्र्राम ंपचायत नम्होंग राधा ठाकुर,परसराम,सुशीला ठाकुर,सौभाग्य देवी,मुकन्द शर्मा,पुर्ण ठाकुर,हरिकृष्ण शर्मा,चमन शर्मा,सहित युवक मण्डल नालदेरा,कयार कालोनी,आदि को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। एसडीएम ने कहा कि जो भी लोग नदी नालों व बाजार में गन्दगी फैकंता हुआ पकडा जाएगा उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने सभी पंचायत प्रधानों को योजना को शीघ्र लागू करने का आदेश दिया इस बारे मे आगामी बैठक 5 अप्रैल को होगी।

No comments:

Post a Comment