युवाओं को दी गई अनेकों जानकारियां
आनी। युवा सेवा एवं खेल विभाग विभाग कुल्लू के सौजन्य से आनी खण्ड के नालडेरा में पांच दिवसीय युवा कार्यशिविर के पांचवे व अंतिम दिन खण्ड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन परस राम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर परस राम ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाली स्वच्छता से संबंधित विभिन्न योजनाओं व जानकारियों से युवाओं को रूवरू करवाया। उन्होने बताया कि गांव को साफ सुथरा रखने में प्रत्येक युवा और प्रत्येक व्यक्ति को अपनी विशेष भूमिका अदा करनी चाहिए। इस कार्यक्रम के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकर्ता जोगिन्द्र शर्मा ने भी स्वास्थ्य संबंधी अनेकों जानकारियां युवाओं को दी। उन्होने एडस तथा टी.बी. रोग से बचाव संबंधित अनेकों लाभकारी जानकारियां युवाओं को दी। प्रेस मीडिया की ओर से शिव राज शर्मा जी ने अपनी अनेकों लाभकारी जानकारियां युवाओं के मध्य रखी। इस अवसर पर युवा सेवा एवं खेल विभाग के युवा स्वंयसेवी कपिल, युवा मण्डल धारली के प्रधान राजेश रैना, दलीप सागर, युवा मण्डल नालडेरा के टिंकू शर्मा, युवा मण्डल मिउन के प्रधान प्रकाश ठाकुर, शमेशा के तिलक राज, बिट कम्पयूटर संस्थान के प्रबंधक विनोद कुमार, युवा मण्डल शगागी के संतोष कुमार, कीर्ती, रजनी वाला, मीनाक्षी, नीलम, नगीना, चुनु, प्रकाश, रविकांत आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment