आनी उपमण्डल के निरमण्ड खण्ड के गांव अरसू व रैमू में महिला बाल विकास विभाग के बाल विकास परियोजना नित्थर द्वारा गांव की 60 छात्राओं एंव महिला मण्डल सदस्य,आंगनवाडी कार्यकताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रविवार को अरसू में मुुख्य प्रशिक्षक चन्द्रकातां वंसल ने अचार चटली,मुरब्वा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया अधिकारी सत्यापाल वर्मा ने बताया कि निरमण्ड खण्ड की अरसू व रैमू में गांव की किशोरीयों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिन्हें अपने घर में अचार चटनी,मुरबा आदि सामान तैयार करके अपनी आजीविकी चला सकती है गांव की हर महिला को आत्म निर्भर बनाने के लिए विभाग समय समय पर सभी महिलाओं छात्रों, आदि संगठनो को प्रशिक्षण दे रही है। प्रशिक्षण शिविर में पर्यवेक्षक मीराबाई,उतरा चैहान,आदि ने भी किशोरीयों को स्वच्छता बारे जानकारी दी। कार्यक्रम में आउटर सिराज सोषल वैलफैयर एसोसिएशन के सचिव लीलाचन्द जोशी ने गांव की महिलाओं को हर समाजकि कार्य में अहम भूमिका निभाने व गांव व मन्दिर स्थलों,आगंनवाडी केन्द्रों,स्कूलों आदि के प्रागंण सहित साफ सुथरा रखने बारे जागरूक किया गया। इस शिविर में अरसू व रैमू की किशोरीयों,आगंनवाडी कार्यकर्ता,महिला मण्डल सदस्यों सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment