epaper annithisweek.in
डा. परमार ने दिलाई हिमाचल को पहचान
आनी— प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डा.वाईएस परमार की जयंति पर उपमंडल मुख्यालय आनी में सोमवार को हिमालयन मॉडल स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता पतंजलि योग समिति आनी के प्रभारी बीडी शर्मा ने की । इस मौके पर स्व.परमार की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर मुख्यातिथि बीडी शर्मा ने डा.परमार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यशवंत सिंह परमार प्रदेश के एक ऐसे महान नेता रहे जिन्होंने अपनी सादी जीवन शैली को अपनाते हुए प्रदेश को पूर्ण राज्यत्व का दर्जा दिलाया और प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर इसे उन्नति और खुशहाली के पथ पर अग्रसर किया । उन्होंने बताया कि प्रदेश को ऐसे महान पुरुष पर गर्व है। इस मौके पर बीडी शर्मा ने पतंजलि योग समिति के आयुर्वेद आचार्य बालकृष्ण योगी की जीवनी पर भी प्रकाश डाला और कहा कि बालकृष्ण योगी जी द्वारा सैकड़ों जड़ी बुटियों की खोज किए जाने से मनुष्य के कई असाध्य रोगों का इलाज संभव हो पाया है और योग गुरु बाबा रामदेव के पावन सान्निध्य में पतंजलि चिकित्सालय आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में कारगर कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि योग एवं आयुर्वेदिक जड़ी-बुटियों से सैकडों लोगों व रोगियों को लाभ पहुंचा है। कार्यक्रम में हिम संस्कृति सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था आनी के अध्यक्ष शिवराज शर्मा ने बच्चों से डा.परमार की जीवनी से शिक्षा लेकर इसे अपने जीवन में अपनाने और उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर हिमालयन ह्यूमन परिषद के अध्यक्ष यश पाल, नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी टिंकु शर्मा ,प्रधानाचार्य प्रताप ठाकुर तथा समन्वयक नीता शर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में हिमसंस्कृति मंच के उपाध्यक्ष छविंद्र शर्मा,सचिव यश पाल,चमन शर्मा, दिवान राजा, टिकम राम शर्मा,रविंद्र शर्मा सहित स्कूल शिक्षक एवं स्कूली छात्र उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment