annithisweek.in
कुल्लू — रविवार को भुट्टी कलोनी में ठाकुर वेद राम राष्ट्रीय पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व बागबानी मंत्री एवं भुट्टिको के चेयरमैन सत्य प्रकाश ठाकुर द्वारा की गई। इस मौके पर सत्य प्रकाश ठाकुर ने भुट्टिको संस्था की विभिन्न उपलब्धियों को भी गिनवाया। कार्यक्रम में आए हुए हजारों लोगों को उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने संबोधित करते हुए कहा कि सहकारी सभाओं को बाजार की मौजूदा परिस्थितियों एवं मांग के अनुसार अपनी कार्यशैली व उत्पादों में आवश्यक परिवर्तन करने चाहिएं। रविवार को सहकारी सभा भुट्टिको के परिसर में ठाकुर वेदराम राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए उपायुक्त ने यह अपील की। इससे पहले उपायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले गणमान्य लोगों को ठाकुर वेदराम राष्ट्रीय पुरस्कार वितरित किए। इनमें साहित्य के लिए नई दिल्ली के डा. ललित किशोर मंडोरा, प्रिंट मीडिया के लिए प्रवीण राय, इलेक्ट्रानिक मीडिया स्वर्गीय प्रेम सिंह ठाकुर, सहकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए बिलासपुर के शंकर सिंह चंदेल, नई दिल्ली की वीना नावर व भुट्टिको की प्रेम लता ठाकुर को सम्मानित किया गया। वाराणसी के बुनकर जगरनाथ बनारसी, लाहुल के सुखदयाल व भुट्टिको की इंद्रा देवी को भी सम्मानित किया गया। लोक साहित्य का पुरस्कार डा. विद्यासागर नेगी, पहाड़ी कला-संस्कृति ईश्वरी दास शर्मा और पहाड़ी भाषा साहित्य पुरस्कार ऊधमपुर के शिव निर्मोही को मिला। कुल्लू के राम कुमार कपूर को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया। भुट्टिको की कुसुम को उद्यमी बुनकर, शारदा देवी विशिष्ट शिल्पी, सफल सहकार राजकुमार और जाली गंठाई में पारंगत शकुंतला देवी को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त का स्वागत करते हुए भुट्टिको के अध्यक्ष एवं पूर्व बागबानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने बताया कि कुल्लू जिला की प्रसिद्ध सहकारी सभा भुट्टिको डेढ़ दशक से अधिक समय से ये पुरस्कार प्रदान कर रही है। समारोह में कर्नल प्रेम चंद, सिमर सदोश, वयोवृद्ध लोक साहित्यकार डा. एमआर ठाकुर, भुट्टिको के सभी पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment