Saturday, 7 March 2015

जिला कुल्लू सांस्कृतिक परिषद ने बैठक कीं

आनी दिस वींक
जिला कुल्लू सांस्कृतिक परिषद ने बैठक कीं
आनी निरमण्ड सहित जिला कुल्लू के हर गंाव की संस्कृति के प्रचार प्रसार एंव संरक्षण के लिए योजना बारें चर्चा की गई
बचत भवन कुल्लू में जिला सांस्कृतिेक परिषद की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी कुल्लू राकेश कंवर ने कहा कि जिल कुल्लू के हर गांव व क्षेत्र की पहचान संस्कृति मेलों त्यौहारों से है इसलिए जिला कुल्लू आनी निरमण्ड,बन्जार,मनाली,के वरिष्ठ लेखक,साहित्यकार,कलाकार,शिक्षण संस्थान,सांस्कृतिक मंचों आदि के सदस्यों को जिला सांस्कृतिक परिषद में जोडा गया है। बैठक में सांस्कृतिक एंव प्राचीन संस्कृति को बढावा देने के लिए योजना बनई गई। परिषद के सदस्यों ने अपनी अपनी बात रखी जिसमें संस्कृति व लोक कलाकारें सहित थिएटर कलाकारें को मंच प्रदन किया जाएगा। डीसी ने कहा की कुल्लू मुख्यालय में सांस्कृतिक परिषद का म्यूजियम स्थापित किया जाएगा जिसमें कुल्लू जिला के हर क्षेत्र की संस्कृति से जुडी प्राचीन वाध्य यन्त्र सहित दुर्लभ वस्तुऐं रखी जाएगी। ताकि कुल्लू मनाली में आने बाले देश विदेश के पर्यटकों को जिल कुल्लू के हर क्ष्ेात्र की संस्कृति से जोडा जा सके। बैठक में कुल्लू जिला सांस्कृतिक परिषद के संिवधान की रूपरेखा भी तैयार की गई। जिस पर सभी सदस्यों ने चर्चा की बैठक में जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया,नरेशचन्द ठाकुर,सी आर दुगल,छेरिंग दोरजे,इन्दु पटियाल,केहरसिहं,रमेश ठाकुर,शिवराज शर्मा,ठाकुरदास राठी,सुात ठाकुर,तोपदन,डा0 निरंजनदेव,डीपीआर ओ शेरसिहं,सरिता शर्मा,शमशेरसिंह,दैलत भारती,सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment