दुकानों के बाहर लगाएं रेट लिस्ट
आनी — जिला नियंत्रण, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कुल्लू के सौजन्य से आनी खंड के कुंगश में एकदिवसीय उपभोक्ता जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक एवं उपभोक्ता मामले के अधिकारी कुल्लू जेआर शर्मा ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया तथा कहा कि उपभोक्ता जो भी सामान की खरीददारी बाजार से करें, खरीददारी करने से पूर्व हर बात का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सुरक्षा, सूचना, सुनवाई,शिकायत निवारण, शिक्षा पाने के अधिकारों सहित सभी तरह के अधिकारों को ज्ञान होना जरूरी है। इस दौरान यहां पांच विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित सरकारी योजनाओं को उपभोक्ताओं के समक्ष रखा, जिसमें से तहसील कल्याण अधिकारी गिरधारीलाल शर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को मौजूद लोगों के समक्ष रखा तथा विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने में विभाग की मदद करें। बाल विकास परियोजना विभाग के सीडीपीओ बीके शर्मा ने विभाग संबंधी विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। स्वस्थ्य विभाग से डा. विशाल और स्वास्थ्य शिक्षक एसडी चौहान ने विभिन्न बीमारियों व उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी। विद्युत बोर्ड से कनिष्ठ अभियंता केहर सिंह ने उर्जा बचाने के लिए प्रेरित किया तथा बेहतर गुणवत्ता वाले विद्युत उपकरणों के प्रयोग के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर कुंगश पंचायत के उपप्रधान बिहारीलाल, कुंगश स्कूल के प्रधानाचार्य मनमोहन शर्मा, सीडीपीओ बीके शर्मा, गिरधारी लाल, जेई केहरसिंह, एसडी चौहान, पर्यावेक्षक मंजूला शर्मा, स्नेहलता, परसराम, अरूण शर्मा, सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, डिपो होल्डर, डिपो सचिवों तथा स्कूली बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के पश्चात खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक एवं उपभोक्ता मामले के अधिकारी कुल्लू जेआर शर्मा ने आनी बाजार में दुकानों का औचक निरिक्षण किया तथा बिना रेट जारी न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान काटे और सख्त हिदायतें दी गईं कि रेट लिस्ट दुकानों के बाहर टांगे
No comments:
Post a Comment