Saturday, 7 March 2015

पहाड़ी कलाकारों


पहाड़ी कलाकारों ने नचाई आनी

आनी — फाग मेले के पावन अवसर पर युवक मंडल बटाला द्वारा लोगों के भरपूर मनोरंजन के लिए स्व.संजीव शर्मा की स्मृति में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया,जिसमें एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल स्पीति के चेयरमैन युपेंद्र कांत मिश्रा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। युवक मंडल बटाला द्वारा उन्हें टोपी व मफलर पहनाकर सम्मानित किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस मौके पर उनके साथ जिला परिषद सदस्य चांद ठाकुर,चंद्रकेश शर्मा, प्रताप ठाकुर, भाग चंद सोनी, लायक राम भोल्टा, प्रदीप शर्मा,देवी सिंह,मंदिर के कारदार रामानंद, बेलीराम, मंगतराम, बेली राम ठाकुर,व ज्ञान शर्मा सहित अन्य कई मेहमान उपस्थित थे। इस मौके पर हौली एंजल पब्लिक स्कूल बटाला के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा दीप वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन भुपेंद्र कुमार ने किया। युवक मंडल के रामकृष्ण, लीलाधर, टिकमराम, मुकेश, योगेश, तावेराम, निद, मनोज,रविन,पूनित,अनिल,व टेकचंद आदि कलाकारों द्वारा रामायण से संबद्ध सीता स्वयंवर की सुंदर प्रस्तुति ने दर्शकों व उपस्थित अतिथियों का भरपूर मनोरंजन किया। इस प्रस्तुति पर कलाकारों ने खूब वाहवाही लूटी। दल के कलाकार तावेराम द्वारा प्रस्तुत क्षणिका ‘दो फायदे‘ने जहां दर्शकों को खूब लोट पोट किया वहीं अंशुल के पहाडी चुटकुलों नें लोगों को खूब हंसाया। युपेंद्र कांत मिश्रा ने युवाओं से आधुनिकता के पीछे न भागते हुए अपनी प्राचीन संस्कृति को सजोए और अपने माता पिता, गुरुजनों तथा बडों का आदर करने का आह्वान किया। उन्होंने इस मौके  पर कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अपनी ओर से 51 सौ रुपए देने की घोषणा की

No comments:

Post a Comment