Friday, 20 March 2015

लच्छी-लच्छी लोक गलांदे

‘ATW NEWS

लच्छी-लच्छी लोक गलांदे’

आनी — सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से चुडेश्वर सांस्कृतिक मंडल सिरमौर के कलाकारों द्वारा कुल्लू जिला के आनी व निरमंड ब्लॉक में दस स्थानों पर नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत, लोक नृत्य के जरिए प्रदेश सरकार की उपल्बियां व सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग हेतु चलाई जा रही अनेक विकासात्मक योजनाओं के बारे में गुणगान किया गया। सांस्कृतिक मंडल के महासचिव जोगेंद्र हाब्बी ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में लगभग सभी निर्वाचन क्षेत्रों में फोक मीडिया शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के जरीए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के लिए चलाई गई अनेक विकासात्मक योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि फोक मीडिया जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत दल के कलाकारों द्वारा आनी खंड में विशेष प्रचार अभियान के तहत समूह गान ‘सुनों सुनों ए गांव वालों…….. तथा हिमाचल म्हारा प्यारा-प्यारा नई-नई योजना रा नाजारा…. के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया गया। जबकि बिलासपुरी लोक गीत ‘‘लच्छी-लच्छी लोक गलांदे लच्छी मेरा नाम सजना… पर लोक गायिका सीमा कुमारी ने और पहाड़ी गीत ‘गराई देआ लंबरा हो … की प्रस्तुति में रीना व सहेलियों द्वारा  लोगों का मनोरंजन  किया गया। जोगिंद्र हाब्बी ने बताया कि इसी प्रकार कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा समाज में अंतरजातीय विवाह के प्रोत्साहन हेतु 50 हजार रुपए तथा अत्याचार से पीडि़त अनुसूचित जाति को 60 हजार से लेकर पांच लाख रुपए तक अत्याचार के प्रकार अनुसार आर्थिक सहायता के बारे में भी अपने नुक्कड़ नाटक द्वारा उपस्थित जनता को जागरूक किया गया, जबकि फिश्का के किरदार व रिड़कू के किरदार में गोपाल, संदीप तथा वार्ड सदस्य के रूप सरोज कुमारी ने विकलांग छात्रों के लिए छात्रावृत्ति तथा विकलांग व्यक्तियों हेतु सरकार द्वारा दी जा रही सहायता की जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment