Saturday, 21 March 2015

ATW NEWS MARCH 22

युवा मंडल ने गलियां- रास्ते किए चकाचक

आनी —  जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू के सौजन्य से खंड आनी की पंचायत बुच्छैर में पांच दिवसीय युवा कार्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्य शिविर के तीसरे दिन जल संरक्षण को लेकर कार्य किया गया, जिसमें युवा मंडल लोअर तराला से आए प्रतिनिधियों के अलावा नोडल युवा मंडल के प्रतिनिधियों ने भी इस कार्य शिविर में अपनी सहभागिता दी। इस दौरान स्वयंसेवियों ने बावड़ी की साफ-सफाई की और जल स्रोतों को साफ करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया। इस कार्य शिविर में खंड समन्वयक आनी राजेश रैना ने स्थानीय गांववासियों को जल जनित संक्रामक बीमारियों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की। राजेश रैना ने बताया कि यह शिविर मुख्यतः जल संरक्षण पर आधारित है, जिसमें वर्षा के जल को एकत्रित करके उपयोग में लाया जा सकेगा और साथ ही सिंचाई के लिए पानी की उचित व्यवस्था हो सके। इस कार्य शिविर में युवा मंडल सदस्यों के अलावा स्थानीय ग्रामीण और महिला मंडल सदस्यों ने भी भारी योगदान दिया। इस दौरान नोडल क्लब प्रतिनिधि दीवान चंद, पवन सागर, अशोक रैना, चंदन कुमार, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment