शहतीरों पर पत्थर रख कर रहे नाला पार
आनी — आनी व करसोग क्षेत्र के बीच बहती दोगडा नदी पर बाडी नामक स्थान के पास लोगों को आने-जाने के लिए पुल की सुविधा न होने से ग्रामीणों को बेहद परेशानी का सामना करना पड रहा है। ग्रामीण जोवन दास, चमन खाची, धनीराम, तुलसी दास, लायकराम, बालक राम व ललित आदि का कहना है कि दोगडा नदी से प्रतिदिन दर्जनों गावों के लोगों का आना-जाना लग रहता है। लोगों ने सुविधा के लिए लकड़ी के दो शहतीरों पर पत्थर रखकर विकल्प तो बनाया है, मगर इस अस्थायी पुलिया पर लोगों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है। इस नदी पर पुल लगाने के लिए उन्होंने पंचायत को भी कई बार अवगत कराया और आनी व करसोग के विधायकों से भी लिखित तौर पर आग्रह किया, मगर अभी कोई भी समाधान नहीं हो पाया है, जिससे समस्या जस की तस है। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस बारे में एक ज्ञापन एसडीएम आनी व करसोग भी सौंप कर बाडी नामक स्थान के पास दोगडा नदी पर पुल लगाने की मांग करेंगे और मांग पूरी न होने पर धरना देंगे।
No comments:
Post a Comment