epaper annithisweek.in
रामपुर में खाई में गिरी आल्टो, पांच युवा निगले
रामपुर बुशहर — रामपुर से आठ किलोमीटर दूर झाकड़ी में मंगलवार तड़के एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर 300 फुट गहरी खाई में लुढ़क गई,जिससे उसमें सवार पांच युवकों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में संतोष (21) पुत्र केसर सिंह, निवासी शोघी (शिमला), अनिल (18) ओच्छघाट, कुलदीप (20) पुत्र फकीर चंद निवासी सन्होल (ओच्छघाट), सुधीर (21) पुत्र गुलाब सिंह निवासी कुंदला (ओच्छघाट) और जगदीश (18) पुत्र फकीर चंद गांव सन्होल (ओच्छघाट) शामिल हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, इंडियन आर्मी, सीआईएसएफ और अग्निशमन विभाग के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को घटनास्थल से बाहर निकाला। पांचों शवों का पोस्टमार्टम रामपुर के खनेरी अस्पताल में किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे झाकड़ी से दो किलामीटर पीछे ब्रौनी खड्ड के पास आल्टो कार (एचपी-01 एस-0922) अनियंत्रित होकर करीब 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा उस समय हुआ जब सोलन जिला के ओच्छघाट से दस युवक दो अलग-अलग गाडि़यों में माता भीमाकाली मंदिर सराहन में दर्शन करने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि एक गाड़ी को ओवरटेक करते हुए कार अचानक अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा अन्य पांच युवकों के सामने हुआ। उन्होंने ही इस घटना की सूचना पुलिस व अन्य लोगों को दी, जिसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया। सीधी गहरी खाई होने के कारण राहत कार्य को अंजाम देने में भी खासी मुश्किलें पेश आईं। पुलिस उपाधीक्षक सोमदत्त ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओरएसडीएम दलीप नेगी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रशासन की ओर से दस-दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की। साथ ही उन्होंने राहत कार्य का जायजा भी लिया। श्री नेगी ने दुर्घटना को दर्दनाक बताया है।
No comments:
Post a Comment