epaper annithisweek.in
रिवालसर में स्काउट एंड गाइड ट्रेनिंग सेंटर
शिमला— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, जो भारत स्काउट एंड गाइड्स के राज्य अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स (बीएस एंड जी) की गतिविधियों को प्रत्येक स्कूल में शामिल किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के 1240 स्कूलों में स्काउट्स एंड गाइड्स गतिविधियां आरंभ होने पर प्रसन्नता जाहिर की। मुख्यमंत्री मंगलवार को भारत स्काउट एंड गाइड की राज्य परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने मंडी जिला के रिवालसर में भारत स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण के लिए एक करोड़ प्रदान करने की घोषणा की। इसके निर्माण पर कुल 5.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यालय में अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों को आठ वर्ष का सेवाकाल पूरा करने पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स में समायोजित किया जाएगा। कर्मचारियों को आठ जुलाई, 2013 से बकाया राशि प्रदान करने की भी घोषणा की। उन्होंने बीएस एंड जी के प्रतिभागियों को राज्य के भीतर आयोजित शिविरों व पाठ्यक्रमों के दौरान भाग लेने पर राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा के लिए रियायती वाउचर प्रदान करने पर भी सहमति जताई। उन्होंने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने के लिए दिल्ली जाने वाली लड़कियों को निःशुल्क यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में 30 से 40 विद्यार्थी पंजाबी व उर्दू पढ़ने के इच्छुक हैं, वहां पंजाबी-उर्दू पाठ्यक्रम शामिल किया जाएगा। बैठक में कबज/बुलबुल की वर्दी दरें 450 रुपए, स्काउट/गाइडस की 675 रुपए, रोवर/रेंजर की 750 व 900 रुपए तथा अडल्ट लीडर की दर 900 रुपए करने को भी मंजूरी दी। बैठक में स्वयंसेवियों के शिविरों, यात्रा व पाठ्यक्रमों के दौरान दिए जाने वाले दैनिक भत्ते में बढ़ोतरी करने की मंजूरी दी गई
No comments:
Post a Comment