epaper annithisweek.in
खुले में गंदगी फैलाई तो होगी कार्रवाई
आनी — आनी में कूड़ा-कर्कट को यहां वहां फेंकना व गंदगी फैलाना अब बाजार के दुकानदारों व अन्य लोगों को भारी पड़ सकता है। बताते चलें कि आनी कस्बे सहित समूचे आनी खंड को साफ -सुधरा व खुला शौचमुक्त बनाने के लिए निर्मल भारत अभियान की निरंतरता में विकास खंड आनी ने प्रभावी कदम उठा दिए हैं। सर्वप्रथम आनी कस्बे की गंदगी को ठिकाने लगाने के लिए डंपिंग साइट की तलाश की जा रही है और यहां फैल रही गंदगी का सर्वेक्षण भी किया रहा है कि किस स्थान पर कौन गंदगी फैला रहा है। सहायक आयुक्त विकास हितेष आजाद ने जानकारी दी कि लोग स्वच्छता के महत्त्व को समझे और दूसरों को भी गंदगी न फैलाने के प्रति जागरूक करें । उन्होंने कहा कि आनी कस्बे में यदि कोई दुकानदार या कस्बे के निवासी कूड़ा-कर्कट अथवा गंदगी फैलाते हैं तो उसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे और इसके लिए उनका चालान भी कट सकता है। उन्होंने बताया कि समूचे आनी खंड में स्वच्छता की मुहिम छिड़ चुकी है। सहायक आयुक्त हितेष आजाद ने बताया कि जो पंचायतें स्वच्छता में मॉडल बनेगी ।
No comments:
Post a Comment