epaper annithisweek.in
शिमला के विक्रम सिंह को वायु सेना शौर्य चक्र
शिमला — वायु सेना दिवस पर गत बुधवार को गाजियाबाद में वायु सेना के जाबाजों के जोश ने सभी को आकर्षित किया, लेकिन हिमाचल के लिए यह कार्यक्रम यादगार क्षण रहा। हर प्रदेशवासी उस समय गौरवान्वित महसूस कर रहा था जब प्रदेश के जाबाज विंग कमांडर गौरव विक्रम सिंह चौहान को वायु सेना शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। वायु सेना अध्यक्ष अरूप रूहा ने विंग कमांडर गौरव विक्रम सिंह चौहान को यह पुरस्कार प्रदान किया। विंग कमांडर गौरव विक्रम सिंह को वायु सेना शौर्य पुरस्कार उनकी उत्कृष्ट सेवाओें एवं वीरता के लिए प्रदान किया गया है। श्री चौहान के पिता बीएस चौहान भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और उनकी माता मीनू चौहान बिशप कॉटन स्कूल में अध्यापिका हैं। माता-पिता को अपने होनहार बेटे पर गर्व है।
सोनी पर छाया बनीखेत का राहुल
बनीखेत — कस्बे के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे राहुल ने बालीवुड के छोटे पर्दे पर एंट्री मारकर अपने सपने को सच कर दिखाया है। राहुल बाला जी प्रोडक्शन और एकता कपूर के निर्देशन में बने धारावाहिक ‘यह दिल सुन रहा है’ में नायिका के भाई के किरदार में नजर आ रहा है। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले उक्त धारावाहिक में राहुल डा. लक्ष्य दयाल का किरदार निभा रहा है। रूपहले पर्दे पर एंट्री मारकर उसने न केवल चंबा बल्कि हिमाचल का नाम भी रोशन किया है। बनीखेत की सत्या ठाकुर एवं बलदेव ठाकुर दंपति के घर जन्मे राहुल ठाकुर (पम्मू) ने प्रतिष्ठित डलहौजी पब्लिक स्कूल से 10 वीं तक शिक्षा ग्रहण की, जबकि जमा दो के लिए डीएवी कालेज जालंधर में प्रवेश लिया। इसके बाद व्यावसायिक विश्वविद्यालय में बीबीए के लिए प्रवेश लिया। इसी बीच माडलिंग का जुनून राहुल को माया नगरी मुंबई ले गया। बेहतर माडलिंग के कारण राहुल को एकता कपूर के निर्देशन में बन रहे धारावाहिक में अभिनय का मौका मिला है। राहुल की मां सत्या ठाकुर का कहना है कि मां दुर्गा की कृपा से उनके बेटे को सफलता मिली है साथ ही राहुल के बड़े भाई का आशीर्वाद भी उसके साथ रहा। लोक निर्माण विभाग में बतौर अधीक्षक कार्यरत बलदेव ठाकुर ने बेटे की सफलता को उसका जुनून और बड़े बेटे का मार्गदर्शन बताया है
पवन को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार
ऊना — हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के डायरेक्टर (सिविल)पवन कुमार कोहली को ‘राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार’ से नवाजा जाएगा। इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसायटी दिल्ली ने पवन कुमार कोहली की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यह सम्मान देने का निर्णय लिया है। पवन कुमार कोहली को 24 नवंबर को दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम से इस सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। सोसायटी के कार्यालय सचिव गुरमीत सिंह ने इसकी सूचना दी। सोलन जिला के निवासी पवन कुमार कोहली वर्तमान में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद शिमला में बतौर निदेशक (सिविल) तैनात हैं। इससे पहले वह सुदंरनगर में एचपीपीसीएल में महाप्रबंधक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पवन कुमार कोहली ने एमटेक (सिविल) तक शिक्षा प्राप्त की है। उनकी सेवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसायटी दिल्ली ने उनके उत्कृष्ट कार्यों व सराहनीय सेवाओं को देखते हुए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से अलंकृत करने का निर्णय लिया है। उन्हें पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस भी प्रदान किया जाएगा। सम्मान समारोह व सेमिनार में ‘इकॉनोमिक ग्रोथ एंड नेशनल इंटीग्रेशन’ विषय पर देश के लब्ध-प्रतिष्ठित विषय-विशेषज्ञ अपनी राय भी रखेंगे
No comments:
Post a Comment