epaper annithisweek.in
आनी में कर्मचारी महासंघ ने किया मंथन
आनी— चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महांसघ की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। महासंघ के महासचिव सुरतराम डोगरा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में हर विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत है। प्रदेश में कर्मचारी के हितों की रक्षा करने के लिए महासंघ का गठन हुआ है। प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन देवसदन कुल्लू में आयेजित किया गया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष एसएस जोगटा शामिल हुए। इस महासम्मेलन में जिला कुल्लू व प्रदेश के सभी कर्मचारी नेता एक मंच पर दिखाई दिए। इससे साफ पता चलता है कि प्रदेश में कर्मचारी महासंघ एकजुट हो चुका है। जिला कुल्लू चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंध के अध्यक्ष अमरचंद ठाकुर ने बताया कि जिला कुल्लू-आनी -निरमंड-बंजार-सैंज-मनाली-कुल्लू सभी खंडों से महासंघ में सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इस बैठक में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला कुल्लू के अध्यक्ष सेसराम आजाद, उपप्रधान अंतराम, श्याम सिंह खाची, अमरचंद ठाकुर, सुरतराम डोगरा, गुलजारी, श्यामदास, सोहण लाल आदि सदस्य उपस्थित थे।
मरीजों को सताता है अंधेरा
आनी— निरमंड खंडों की 40 से ज्यादा पंचायतों के अलावा साथ लगते मंडी और शिमला जिलों की दस से ज्यादा पंचायतों के हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने वाले आनी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजली जाने के बाद अधिकतर समय अंधेरे में डूब जाता है। हालांकि इसके लिए रोगी कल्याण समिति से लाखों खर्च करने के बाद एक जेनरेटर कुछ माह पूर्व लाया तो गया, मगर इन दिनों बिजली जाने पर अमूमन देखा गया है कि अस्पताल अंधेरे में डूबा रहता है, जिसके कारण अस्पताल में दाखिल हुए मरीजों और उनके तीमारदारों को बेहद परेशानी का सामना इन दिनों करना पड़ रहा है। जेनरेटर ठीक होने के बावजूद इसे बिजली कट के दौरान ऑन न करना किसी के पल्ले नहीं पड़ रहा था। हालांकि लगाने के कुछ माह बाद ही यह खराब हो गया और अब ठीक हुआ तो इसे जरूरत पड़ने पर ऑन ही नहीं किया जाता, जिसकी शिकायत लोगों ने सामाजिक सुधार के कार्य कर रही सचेत संस्था के ध्यान में लाई तो मंगलवार की शाम को सचेत संस्था के सदस्यों ने अस्पताल का दौरा किया तो पाया कि शाम करीब सात बजे से पौने आठ बजे तक बिजली कट लगा था। सचेत संस्था सहित क्षेत्र के लोगों ने अस्पताल प्रशासन से मांग की है कि रोगी कल्याण समिति में रोगियों की सुविधा के लिए इकट्ठा हुए धन से खरीदे गए उपकरणों का सही ढंग से इस्तेमाल करें। यदि जेनरेटर खराब है तो इसे तुरंत ठीक करवाया जाए और ठीक है तो जरूरत पड़ने पर तो चालू किया जाए, ताकि मरीजों और उनके तीमारदारों को किसी किस्म की दिक्कतों का सामना न करना पड़े
छात्रों को बताए मानव अधिकार
आनी— आनी खंड की ग्राम पंचायत खणाग के अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्कूल खणाग में सात दिवसीय एनएसएस के विशेष शिविर का आयेजन किया गया। एनएसएस प्रभारी श्यामानंद ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में स्कूल के 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पहले दिन के सत्र में बाल कल्याण समिति कुल्लू के सदस्य धनीराम ठाकुर ने स्कूली छात्रों को किशोर न्याय, मानव अधिकार आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। श्री ठाकुर ने कहा कि बाल कल्याण कमेटी हर असहाय एवं बाल मजदूरी में फंसे बच्चों की सहायता एवं न्याय के लिए कार्य कर रही है। बाल कल्याण समिति कुल्लू द्वारा मनाली-कुल्लू-बंजार-आनी में दर्जनों बच्चों को बाल मजदूरी से छुड़ा चुकी है और बेसहारा बच्चों के लिए काम कर कर रही है। उन्होंने कैंप में शामिल छात्रों को बाल कल्याण समिति के कार्यों बारे जानकारी दी। इसके अलावा सूरज हांडा ने प्रणायाम, योग, ध्यान आदि शरीर को स्वस्थ रखने के उपाय बताए। पौविंद चौहान ने स्कूली छात्रों को नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने की बात कही और जीवन जीने के लक्ष्य को हासिल करने को हर मंजिल पार करने के लिए प्रेरित किया। स्कूली बच्चे अपने माता-पिता व गुरुजनों की आज्ञा का पालन करते हुए अपनी शिक्षा पूरी करे गांव क्षेत्र जिला व प्रदेश एवं देश का नाम हर क्षेत्र में रोशन करे यही शिक्षा हमें महान पुरुषों से मिलती है। समापन अवसर पर एसएमसी के अध्यक्ष प्रकाश चंद, प्रवक्ता सतीश कुमार, स्कूल के प्रभारी संतोष गुलेरिया, एनएसएस प्रभारी श्यामानंद, बुद्धि सिंह राणा, गोविंद ठाकुर, प्रेम सिंह राणा, देवी सिंह ठाकुर,सोहन लाल, ज्ञान चंद, निहाल नेगी, रंजीत सिंह, एनएसएस महिला प्रभारी सुमित्रा देवी, गुप्तराम, शिविर के समापन में एनएसएस छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें लोकनृत्य, समूहगान, नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अभिभावकों एवं अन्य समारोह में शामिल लोगों का मनमोहा।
No comments:
Post a Comment