Monday, 17 November 2014

श्वाड़ लवी मेला

epaper  annithisweek.in

नाटियों पर लगाए ठुमके

आनी —  श्वाड़ में आयोजित दो दिवसीय लवी मेला का सोमवार को विधिवत शुभारंभ हो गया है। क्षेत्र के अराध्य देवता ब्यास ऋषि सहित वैनशी महादेव के मेला मैदान में पहुंचते ही लवी मेला का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आनी विधानसभा क्षेत्र के मुडदल पंचायत की प्रधान चांदा देवी बतौर मुख्यातिथि शरीक हुई। उन्होंने पूरे क्षेत्रवासियों को लवी मेला की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं और लोगों से अपील की कि वे अपनी संस्कृति को संजोकर रखें। उन्होंने मेला कमेटी को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। दो दिवसीय इस मेले में हजारों की संख्या में भीड़ लगी रहती है तथा इस मेले को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आए हैं। स्थानीय जनता सहित दूरदराज क्षेत्र से आए लोगों ने नाटी डालकर मेले का लुत्फ उठाया। यह मेला प्राचीन है और इसे देखने के लिए जनता का खूब जमावड़ा लगा रहता है। गौरतलब है कि दो दिनों तक चलने वाले इस मेले में कराड, मुहान, बिश्लाधार, कुंगश, रोपा, मुंडदढ़, पोखरी आनी, लगैटी टकरासी, सुगेत, मंडी  आदि पंचायतों की जनता भाग लेती है। उन्होंने कहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है

No comments:

Post a Comment