Saturday, 8 November 2014

दिल्ली के संदीप ने जीती माली

epaper annithisweek.in
HINDI ENGLISH MAGAZINE
HIMSANSKRITI
दिल्ली के संदीप ने जीती माली
देव विदाई के साथ सिराज उत्सव संपन्न, बच्चों ने दी प्रस्तुति
आनी (कुल्लू)। आनी के राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम में दो नवंबर से चल रहा सिराज उत्सव मंगलवार को क्षेत्र के आराध्य देवता शमशरी महादेव, पनेऊई नाग देवता और ओलवा के कुलक्षेत्र महादेव आदि देवताओं की विदाई के साथ धूमधाम से संपन्न हो गया। तीन दिवसीय इस मेले के समापन अवसर पर कुल्लू के एडीएम विनय सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने कमेटी की मांग पर राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम में लोगों के बैठने के लिये सीढ़ियां बनाने, आनी कस्बे में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगवाने के लिए यथा संभव सहायता देने का वादा किया।
समापन समारोह के दौरान हिमालयन मॉडल स्कूल और संस्कृत महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इससे पूर्व उत्सव कमेटी के अध्यक्ष एवं एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा ने भी अपने संबोधन में इस आयोजन के इतिहास पर प्रकाश डाला और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।
सिराज उत्सव का मुख्य आकर्षण विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों का दंगल रहा। दंगल कार्यक्रम की अध्यक्षता कुल्लू के एसपी सुरेंद्र वर्मा ने की। दिन भर चले मुकाबलों में दिल्ली के संदीप ने पंजाब के हरमन को पछाड़ कर बड़ी माली जीत कर आनी केसरी का खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर एसडीएम आनी नीरज गुप्ता, डीएसपी आनी सुरेश चौहान, बीडीओ हितेश आजाद, एक्सईएन आईपीएच आरसी कपूर, एसडीओ सेस राम आजाद, कमेटी उपाध्यक्ष फकीर चंद वर्मा, सचिव शिवराज शर्मा, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष और बीडीसी सदस्य सतपाल ठाकुर, पूर्व बीसीसी अध्यक्ष सतपाल ठाकुर, नरेंद्र कटोच, उर्मिला देवी, शांति देवी, सीडीपीओ बीके शर्मा, हुक्म चंद चौधरी, सुशील शर्मा आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो

No comments:

Post a Comment