Saturday, 8 November 2014

सिराज उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में स्‍थानीय कलाकारों ने बांधा समा

epaper  annithisweek.in
साड़ी के फाॅल से मैच किया रे...पर झूमे
सिराज उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में स्‍थानीय कलाकारों ने बांधा समा

आनी (कुल्लू)। सिराज उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों सहित फिल्मी और पंजाबी कलाकारों ने धूम मचाई। स्टार गायिका राखी गौतम ने साडे नाल रहोगे तो ऐश करोगे, इश्क दी गली बिच नो एंटरी, साडी के फाॅल से, मैं डरदी रब रब करदी आदि प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों की वाहवाही लूटी।
वहीं हिंदी गायक राजेश बबलू ने हुस्न पहाड़ों का जैसे अनेक प्रस्तुतियां देकर धमाल मचाया। लोक कलाकार शेर सिंह कौशल ने रेउशे थाचे, हो सुमित्रा मिलदी एच्छे, सैंज मारो होटला, आदि अनेक खूबसूरत प्रस्तुतियां देकर लोगों का मनोरंजन किया। इससे पूर्व स्थानीय युवा कलाकार हरिंद्र हैरी, अमर ठाकुर, सतीश आनंद, जय चोपड़ा व जेएस सोनू आदि ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर वाहवाही लूटी। वहीं लोक संपर्क विभाग कुल्लू के कलाकारों ने दोनों सांस्कृतिक संध्याओं में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कुल्लू अध्यक्ष सेसराम आजाद बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। उन्होंने मेला कमेटी को दस हजार रुपये दिए और क्षेत्रवासियों को मेले की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा, उपाध्यक्ष फकीर चंद वर्मा, सतपाल ठाकुर, डीएसपी आनी सुरेश चौहान सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment