Friday, 14 November 2014

दस मेगावाट का गानवी बिजली प्रोजेक्ट शुरू मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया उद्घाटन

epaper ANNI THIS WEEK .IN
दस मेगावाट का गानवी बिजली प्रोजेक्ट शुरू
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया उद्घाटन

ज्यूरी ( रामपुर बुशहर)। प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार को दस मेगावाट की गानवी चरण-2 परियोजना का विधिवत उद्घाटन किया। इस परियोजना के निर्माण पर लगभग 178 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
इससे पहले झाकड़ी में 70 लाख की लागत के बने सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन और ज्यूरी में लगभग सवा करोड़ की लागत से बनने वाले बिजली के कंट्रोल प्वांइट की भी आधारशिला रखी। झाकड़ी में दस करोड़ की लागत से बनने वाली सीवरेज लाइन की भी आधारशिलारखी। साथ ही शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री हैलिकॉप्टर से झाकड़ी हैलीपैड पर उतरे और यहां पर रावामापा झाकड़ी के नए भवन का उद्घाटन किया। उसके बाद ज्यूरी पहुंचे और यहां पर कई जगह मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इसके चलते उन्होंने ज्यूरी कंट्रोल प्वांइट की आधारशिला रखी। गानवी में 10 मेगावाट के गानवी चरण-दो का उद्घाटन किया। इसके बाद वापसी में झाकड़ी में करोड़ों की लागत से बनने वाली सीवरेज लाइन की भी अधारशीला रखी। इस मौके पर उनके साथ उर्जा एवं कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया, सीपीएस एवं स्थानीय विधायक नंद लाल, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन चंद्रप्रभा नेगी, कैलाश फेडरेशन चेयरमैन बृृृज लाल, बिजली बोर्ड के प्रिंसिपल सेक्रेट्री एसकेबीएस नेगी, एमडी पीसी नेगी मौजूद रहे। साथ ही डीसी शिमला दिनेश मल्होत्रा, एसपी शिमला डीडबल्यू नेगी, एसडीएम रामपुर दलीप नेगी, नाथपा-झाकड़ी परियोजना के महाप्रबंधक संजीव सूद, रामपुर परियोजना के महाप्रबंधक केके गुप्ता, एसई बिजली बोर्ड महेश सिंगल, एसएन उप्रती, एसई लोक निर्माण अशोक कुमार, एसई एनएच एचएस नेगी, आरई केएन शर्मा, एक्सीईएन एमएस ठाकुर, गोपी नेगी, सतीश शर्मा, हरिदास राठौर, मुर्त चौहान, अशोक नेगी, राजकांता नेगी, सोहन लाल, जयप्रकाश धंगल और अन्य लोग मौजूद रहे।
सवा करोड़ की लागत से बनने वाले बिजली के कंट्रोल प्वांइट की भी आधारशिला रखी
178 करोड़ की लागत से बनीं है गानवी विद्युत परियोजना
गानवी पहुंचने पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। उनको रथ पर बैठा कर कार्यक्रम में ले जाते ग्रामीण।
ज्यूरी कंट्रोल सब स्टेशन का शिलान्यास करते मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह।

No comments:

Post a Comment