Friday, 14 November 2014

मनाली बनेगा आदर्श गांव : रामस्वरूप गोद लिए गांव में पहुंच सांसद ने

epaper annithisweek.in
मनाली बनेगा आदर्श गांव : रामस्वरूप
गोद लिए गांव में पहुंच सांसद ने
कहा; हर सुविधा का किया जाएगा प्रबंध
अमर उजाला ब्यूरो
पलचान/मनाली। मनाली गांव को आदर्श गांव योजना के तहत गोद लेने के लिए शुक्रवार को सांसद रामस्वरूप शर्मा ने औपचारिक रूप से उद्घाटन किया।
स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि इस गांव को पूरे मंडी लोकसभा क्षेत्र में एक आदर्श गांव बनाने के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। गांव में हर तरह की सुविधाओं का प्रबंध किया जाएगा। यहां पर न केवल गांव वासियों के लिए बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी कई तरह की सुविधाएं और जानकारी मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि गांव में आने वाले हर पर्यटक के लिए एक ऑडियो-वीडियो कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। गांव में एक मनुधाम नाम से कांप्लेक्स भी बनाया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि आगामी दौरे में वह गांववासियों के साथ मिलकर गांव के विकास के लिए विभिन्न तरह की समितियों का गठन करेंगे। इनमें गांव के ही लोग सदस्य होंगे। जिला भाजपा मीडिया प्रभारी जोगिंद्र शुक्ला ने कहा कि इस काम को पूरा करने के लिए बाबा रामदेव की संस्था और श्रीश्री रविशंकर के लोग भी अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने एशिया खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम की सदस्य रही मनाली के जगतसुख की कविता ठाकुर की मांग पर सांसद निधि से जगतसुख गांव में खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। समारोह के बाद राम स्वरूप शर्मा ने गांव स्वच्छ भारत अभियान के तहत झाडू भी लगाया। इस दौरान विधायक जय राम ठाकुर तथा कुल्लू जिला भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक गोविंद सिंह ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री शिशु धर्मा, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक खीमी राम शर्मा, युवराज बौद्ध, भाजपा जिला सुदंरनगर के अध्यक्ष राकेश जंबाल, ग्राम पंचायत मनाली के प्रधान हुक्म राम, भीमसेन शर्मा, विशन ठाकुर, टेक चंद, बौद्ध राज, अखिलेश कपूर, अमर ठाकुर आनी, अरविंद चंदेल, मेहर सिंह ठाकुर, बीडीसी सदस्य प्रीतम, मनाली नप उपाध्यक्ष चमन कपूर, एसडीएम मनाली विनय धीमान, बीडीओ नग्गर और कुल्लू मौजूद रहे।
सांसद बोले
मनुधाम नाम का कांप्लेक्स बनाया जाएगा गांव में
विभिन्न तरह की समितियों का किया जाएगा गठन

No comments:

Post a Comment