epaperannithisweek.in Chaman sharma 9816005456
सड़क सुविधा से वंचित 60 गांव
आनी — खंड की दूरदराज ग्राम पंचायत कराड के 33 गांवों को जोड़ने वाली कंडूगाड पटारना सड़क का निर्माण पिछले पांच सालों से चला हुआ। एक साल पहले सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। पटारना गांव के निवासी रमेश चंद, राज कुमार, सुनील, राम लाल, जिया लाल, गंगा सिंह, चमन लाल ने बताया कि पिछले कई सालों से कंडूगाड से पटारना सड़क का निमार्ण कार्य चला हुआ है, जो कि पूरा भी हो चुका है, परंतु सरकार सड़क के उद्घाटन करने में देरी कर रही है, जिससे ग्राम पंचायत कराड, मुहान, करशेईगाड पंचायतों के 60 गांवों की जनता को बस सुविधा नहीं मिल पाई है। कराड पंचायत की प्रधान गुड्डी कटोच ने बताया कि सरकार शीघ्र कंडूगाड पटारना सड़क का उद्घाटन कर बस सुविधा शुरू करे, ताकि गांव की जनता को लाभ मिल सके। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अनिल शर्मा ने कहा कि कंडूगाड से पटारना सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, जिसे पूरा किया रहा है। सड़क के निर्माण कार्य पूरा होने पर सड़क का ट्रायल व उद्घाटन बारे निर्णय लिया जाएगा। उधर, 60 गांवों की जनता सड़क सुविधा, बस सुविधा के लिए सालों से राह देख रही है। जानकारी के अनुसार आनी खंड की 32 ग्राम पंचायतों में सैकड़ों गांवों सड़क सुविधा से वंचित हैं। दर्जनों सड़कें निमार्णधीन चल रही हैं। 60 गांवों की जनता ने सरकार से मांग की है कि सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाए और बस सुविधा दी जाए। इस बारे में सरकार को लिखित मांग पत्र भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment