Saturday, 14 June 2014

आनी को जल्द मिलेगा लकड़ी डिपो

epaperannithisweek.in

आनी को जल्द मिलेगा लकड़ी डिपो

 आनी— प्रदेश में हरित क्रांति के माध्यम से वनों को बढ़ावा देकर प्रदेश को हरा-भरा बनाया जाएगा और वनों में जंगली जानवरों व भेड़-बकरियों तथा अन्य अवारा पशुओं के चारे के लिए फलदार,पत्तीदार व चारायुक्त पौधे लगाए जाएंगे। यह बात शनिवार को प्रदेश के वन एवं मत्सय मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरिया ने आनी में पत्रकारों से बातचीत में कही । उन्होंने कहा कि वन जहां पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में सहायक हैं, वहीं इनका मानव जीवन में भी विशेष महत्त्व है अतः वनों को बचाने में लोग आगे आकर कार्य करें। वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्धारा भी वनों को बढ़ावा देने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं और प्रदेश में वन विभाग द्धारा विभिन्न नर्सरियों के माध्यम से खाली वन भूमि पर उपयोगी पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निद्रेश दिए कि वे वनों में ऐसे पौधे न लगाएं जो वनों की आग को बढ़ावा देते हों, जिनमें मुख्यतः चीड व सफेदा जैसे पेड़ शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने बिना उपयोग वाले पौधे को भी न लगाने की बात कही । उन्होंने कहा कि जंगलों में सुखी गिरी पड़ी लकड़ी को अब वन निगम के माध्यम से बाहर दूसरे प्रदेश में विक्रय के लिए नहीं भेजा जाएगा बल्कि इस व्यवस्था को सरल बनाने के लिए अब इस लकड़ी को वन निगम एक स्थान पर एकत्रित कर वहीं पर इसकी खुली निलामी करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकतम क्षेत्र को वनों के अंतर्गत लाने के लिए विशेष योजना चलाई जाएगी और आनी वन मंडल के अंतर्गत बंद पड़ी विभाग की नर्सरियों को भी जल्द वहाल किया जाएगा। वन एवं मत्सय मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरिया का आनी पहुंचने पर एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के अध्यक्ष युपेंद्र कांत मिश्रा सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं जीआईसी निदेशक सतपाल, प्रधान आत्मा राम ठाकुर, युवा नेता एसपी ठाकुर कुकु, महेंद्र ठाकुर, प्रताप ठाकुर, नरेश कटोच पम्मी, चंद्रकेश शर्मा, धनी राम ठाकुर, व भगवान दास आदि ने उनका फूल मालाओं व बुके भेटकर उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें कुल्लवी टोपी व शॉल भेंट की। इस मौके पर वन एवं मत्सय मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी के साथ वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया, महाप्रवधंक वालिया, एसडीएम नीरज गुप्ता, एससीएफ,आर ओ च्वाई, एमडी शर्मा सहित वन विभाग वन निगम के कई अधिकारी आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment