पर्यटकों की सुरक्षा करे राज्य सरकार
मंडी — केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्य सरकार से पर्यटकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की जान-माल की रक्षा करना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। स्मृति ईरानी ने दो दर्जन छात्रों के ब्यास नदी में डूबने की घटना को बेहद दर्दनाक बताया। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करेंगी कि उन्हें फिर से कभी ऐसे हिमाचल में न आना पडे़। सोमवार को घटना स्थल का दौरा करने के बाद पंडोह में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस मामले पर राज्य सरकार से बात की है और केंद्र से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अब बाकी विद्यार्थियों और अध्यापकों को घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है और इस सारे मामले में राज्य सरकार ने जांच के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें स्थानीय लोगों ने बताया कि लारजी डैम के बाद नीचे ब्यास नदी के पास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं, जबकि यहां पर एक प्राइमरी और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भी है। स्कूल के बच्चे भी खेलने के उद्देश्य से नदी किनारे चले जाते हैं। उसी प्रकार कुल्लू-मनाली घूमने जाने वाले पर्यटक भी अकसर नदी किनारे चले जाते हैं। उन्हें इस बात का बिलकुल पता नहीं होता है कि डैम से कब पानी छोड़ दिया जाएगा। ऐसा ही कुछ रविवार शाम हैदराबाद के उन छात्रों के साथ भी हुआ। स्मृति ईरानी ने कहा कि लोगों ने बताया है कि परियोजना प्रबंधन का सायरन सिस्टम भी ठीक नहीं है। पानी छोड़ने से पहले चेतावनी के रूप में जब इसे बजाया जाता है तो यह सुनाई भी नहीं देता है। राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर पूर्व मंत्री जयराम ठाकुर , खीमी राम, प्रदेश सचिव पायल वैद्य, प्रवीण शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष जवाहर ठाकुर, पंकज कपूर, भुवनेश्वरी कपूर आदि भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment