epaper annithisweek.in
पांच शव मिले, अभी भी 20 लापता
मंडी —आठ जून रविवार को देर शाम थलौट में ब्यास के पानी में बहे 24 छात्रों में से पांच के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि अभी भी इस मामले में 19 छात्र व एक टीम लीडर लापता है, वहीं बरामद हुए पांचों शव वीएनआर विगनाना ज्योथी इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, हैदराबाद के विद्यार्थियों के हैं। इनमें चार लड़कियां व एक युवक का शव मिला है। इनमें अकुला विजेठा, बनोटू राम बाबू, केमपाल ऐश्वर्या व एम विष्णु बर्धन रेड्डी के रूप में पहचान हुई है, जबकि पांचवी लाश की शिनाख्त नहीं हुई है, वहीं इन चार शवों में पोस्टमार्टम के बाद वायुसेना के हेलिकाप्टर से सोमवार देर शाम दिल्ली भेज दिया गया। उधर, इस मामले में इंस्टीच्यूट के आदित्य की शिकायत पर पुलिस ने लारजी प्रबध्ांन के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 व 304 के तहत मामला भी दर्ज कर दिया है। रविवार को देर शाम लारजी विद्युत परियोजना के मुख्य बांध से अचानक पानी छोडे़ जाने के कारण थलौट में ब्यास में फोटोग्राफी कर रहे वीएनआर इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 24 छात्र एक टीम लीडर पानी में बह गया था। 24 छात्रों में 18 लड़के व छह लड़कियां शामिल थीं। उधर, इस घटना के बाद मंडी व कुल्लू जिला प्रशासन ने रविवार रात को ही सर्च अभियान छेड़ दिया था, लेकिन सोमवार सुबह पांच बजे से यह आपरेशन पूरी तरह शुरू हो सका है। बीबीएमबी व एनडीआरएफ के गोता खोरों, राफ्टर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा सोमवार को दिन भर लापता लोगों की तलाश की गई।
No comments:
Post a Comment