epaper annithisweek.in
तांदी में दुग्ध उत्पादकों को पशुधन पर टिप्स
आनी— हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन के सौजन्य से एकीकृत ग्रामीण विकास संस्थान शिमला के द्वारा दिनांक 15.06.2014 को ग्राम पंचायत खणी के तांदी में स्थानीय दुग्ध उत्पादकों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग 350 लोगों ने भाग लिया । इस मौके पर हिमाचल प्रदेश मिल्कफेडरेशन के बोर्ड आफ डायरेक्टर जय चंद चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक केके ठाकुर ने पशुधन के रखरखाव, पशुओं की गौशाला की साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर पशुपालन विभाग पशु औषधालय तादीं के फार्मासिस्ट राकेश भारती ने पशुओं की विभिन्न बीमारियों जैसे लगंड़ा बुखार, थनैला रोग, गलघोंटू, हिमेचूरिया इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रदेश मिल्कफेडरेशन के बोर्ड आफ डायरेक्टर जय चंद चौहान ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि आप सभी स्वच्छ दुग्ध उत्पादन करें और मिल्क फेडरेशन को स्वच्छ दुग्ध ही दें तभी आपको दूध के अच्छे दाम भी मिलेंगे। इस मौके पर देवराज, पितांबर शर्मा, नरेश ठाकुर, प्रेम ठाकुर, प्रताप ठाकुर, सुरेंद्र चौहान, भूप सिंह, रूप सिंह आदि ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment