Thursday, 26 June 2014

आनी स्कूल में खेलें शुरू

epaper annithisweek.in

आनी स्कूल में खेलें शुरू

आनी—आनी राजा रघ्ुबीर सिंह मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में दूसरी अंडर-19 खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएसपी सुनील नेगी ने किया। प्रतियोगिता में आनी खंड के 22 स्कूलों के 700 छात्र भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में वालीबाल, कबड्डी, खोखो, बैडमिंटन आदि स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। मुख्यातिथि डीएसपी सुनील नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी रुचि रखनी चाहिए। खेलों से तन-मन स्वच्छ रहता है देश व समाज के लिए काम करने का सुनेहरा अवसर मिलता है। आज के स्कूली बच्चे खंडस्तर व जिलास्तर जीतने के बाद राज्यस्तर एवं राष्ट्रीयस्तर पर भी अच्छे खेल का प्रदर्शन दिखा सकते हैं। इसलिए सभी छात्रों को खेलों में भाग लेना चाहिए । प्रतियोगता के श्ुभारंभ अवसर पर स्थानीय स्कूली छात्राओं ने पंजाबी गिद्दा, समूहगीत व लोकगीत प्रस्तुत किए। इसी कार्यक्रम में स्कूल के छात्र हरीश कुमार ने पहाड़ी गीतों से सबका मनोरंजन किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य शिवराम ठाकुर, प्रतियोगिता प्रबंधन समिति के सचिव सतपाल ठाकुर, मंच संचालक बालकृष्ण ठाकुर, पूर्णचंद शर्मा, कौशल्या ठाकुर, सुशील कुमार, रवींद्र कुमार, मोहनलाल, एसएमसी के प्रधान प्रीतम सागर, प्रकाश ठाकुर व आयोजन समिति के सभी सदस्य उपसिथत थे।

No comments:

Post a Comment