epaper annithisweek.in
150 दुग्ध उत्पादकों को किया जागरूक
आनी — जून एकीकृत ग्रामीण विकास संस्थान शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन के सौजन्य से राष्ट्रीय विकास योजना के तहत आनी उपमंडल के विभिन्न स्थलों में दुग्ध उत्पादकों के लिए जागरूकता शिवरों का आयोजन किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर जयचंद चौहान ने बताया कि आनी विधानसभा क्षेत्र के आनी निरमंड में सबसे अधिक दुग्ध उत्पादन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के सैकड़ों परिवार अपना रोजगार चला रहे हैं। सभी दुग्ध उत्पादकों को शिविरों में शामिल किया गया है। आनी उपमंडल के दूरदराज पंचायत सराहण में भी एक दिवसीय शिविर लगाया गया जिसमें 150 दुग्ध उत्पादकों को जानकारी दी गई। जागरूकता शिविर के मुख्य वक्ता मिल्क फेडरेशन के प्रबंधक निदेशक एके ठाकुर ने ग्रामीण महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादन में ग्रामीण महिलाओं की सबसे अधिक भागेदारी है। हर परिवार में पशुधन का रखरखाव महिला के जिम्मे होता है। उन्होंने कहा कि दुग्ध देने वाले पश्ुओं को साफ -सुथरे वातावरण एवं गौशाला में रखा जाए। पश्ुओं को दिए जाने वाले आहार की सही जानकारी और पश्ुओं को बीमार होने पर तुरंत इलाज करने बारे विस्तृत जानकारी दी गई।
No comments:
Post a Comment