epaper annithisweek.in
डिगेड पीएचसी को पौने तीन लाख का बजट
आनी—स्वास्थ्य विभाग आनी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिगेड ने स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आरकेएस के तहत वर्ष 2014-15 के लिए पौने तीन लाख का अनुमानित बजट रखा है। यह जानकारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. भगवत मेहता ने मंगलवार को सीएचसी आनी में रोगी कल्याण समिति डिगेड की गवर्निंग बॉडी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और पीएचसी डिगेड में गत वित्तीय वर्ष 2013-14 में आरकेएस फंड से ऑटोक्लेव, ग्लोकोमीटर, डायग्नोस्टिक सेट सहित अन्य कई प्रकार की आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं और भविष्य में यहां और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जांएगी, ताकि मरीजों को घरद्धार पर ही स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। बैठक में आरकेएस के सदस्य सचिव डा.पंकज चौहान ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिगेड अभी तक निजी भवन में चल रहा है ,जहां मात्र दो कमरों में ही कार्य चलाना पड़ रहा है, इस कमी के मद्देनजर आरकेएस के माध्यम से यहां एक अतिरिक्त कमरा किराए पर लेने के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई है और बजट पास कर दिया है।
No comments:
Post a Comment