Thursday, 5 June 2014

सांसद निधि से संवरेगा शमशर महादेव मंदिर

epaper annithisweek.in

सांसद निधि से संवरेगा शमशर महादेव मंदिर

आनी— क्षेत्र का सबसे बड़ा धार्मिक महाआयोजन रुद्र महायज्ञ एवं शिवमहापुराण कथा का विधिवत समापन गुरुवार को किया गया। शिवमहापुराण के अंतिम दिन आचार्य मनीष शंकर ने कहा कि 12 दिनों तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण की है। हर दिन सुनाई गई भगवान शिव की कथा से सभी के जीवन में सुख समृद्धि बढे़गी। आचार्य ने मंडी, कुल्लू क्षेत्र के साधु-संतों-पुरोहितों को सम्मान पत्र भी दिया। महायज्ञ की पूर्णाहुति में शामिल मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोविंद सिंह ठाकुर शामिल हुए। विधायक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हिमचाल प्रदेश के हर घर, हर गांव, हर नगर में देवी-देवताओं की पूजा आराधना की जाती है। भगवान शिव हिमाचल में ही बसते हैं। यहां की जनता किसी भगवान से कम नहीं है पुरे भारत में हिमाचल की पहचान संस्कृति बनी हुई है। देव संस्कृति का प्रचार प्रसार भी बहुत जरूरी है। महादेव मंदिर शमशर एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिर है, इसका सौंदर्यीकरण एवं विकास जरूरी है। विधायक ने कहा कि मंडी लोकसभा सांसद रामस्वरूप शर्मा के निर्देश पर शमशर मंदिर का विकास सांसद निधि से किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment