Saturday, 26 April 2014

रोहतांग पार करने के चुकाने होंगे 20 रुपए

epaper annithisweek.in

रोहतांग पार करने के चुकाने होंगे 20 रुपए

newsकुल्लू  — कुल्लू से लाहुल अपने घर जाने के लिए कबायलियों को रोहतांग पार करने के लिए टैक्स चुकाना होगा। रोहतांग पास के लिए अब हर व्यक्ति पर ग्रीन ट्रिब्यूनल ने टैक्स लगा दिया है। इसके साथ ही घोड़े भी अब बिना परमिशन से रोहतांग पास नहीं जा पाएंगे। घोड़ों को ले जाने वाले व्यक्ति को पहले प्रशासन से इसकी परमिशन लेगी पड़ेगी तथा बाकायदा इसका परमिट भी बनेगा। इसके साथ घोड़ों को रोहतांग ले जाने पर संबंधित व्यक्तियों को वहां पर सफाई व्यवस्था का ध्यान रखना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बाहरी राज्यों की गाडि़यों से ही ग्रीन टैक्स लिया जाता था, लेकिन अब प्रदेश की गाडि़यों के साथ-साथ हर व्यक्ति को रोहतांग जाने के लिए ग्रीन टैक्स चुकाना होगा। बस में अगर कोई व्यक्ति रोहतांग जाता है तो उसे 20 रुपए एक व्यक्ति के हिसाब से ग्रीन टैक्स देना होगा। जानकारी के अनुसार जो गाड़ी 15 वर्ष से सड़कों पर चल रही होगी, उस गाड़ी को रोहतांग जाने के लिए परमिशन भी नहीं मिलेगी।  वहीं कुछ दिनों तक रोहतांग दर्रे को पार करवाने वाले घोड़ों के मालिक भी इस फैसले से दुविधा में पड़ गए हैं। परमिट मिलने के बाद अगर उन्होंने रोहतांग में सफाई व्यवस्था का ध्यान नहीं रखा तो इस पर प्रशासन उन्हें जुर्माना भी लगा सकता है। उधर, पूर्व मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय का कहना है कि वह इस फैसले को ग्रीन ट्रिब्यूनल में चैलेंज करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के तुरंत बाद वह इस प्रक्रिया को शुरू कर देंगे। उधर, उपायुक्त लाहुल-स्पीति वीर सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा लिए गए फैसले की कापी उन्हें मिल गई है। जिसमें हर गाड़ी संचालक से ग्रीन टैक्स लेने की बात कही गई है। इसके साथ ही बस में सफर कर रहे यात्रियों से भी हरेक यात्री से 20 रुपए के हिसाब से ग्रीन टैक्स की वसूली की जाएगी।

No comments:

Post a Comment