Monday, 7 April 2014

अनदेखी पड़ेगी भारी

अनदेखी पड़ेगी भारी

आनी — सीपीआईएम इकाई आनी की एक बैठक सोमवार को आनी में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सीपीआईएम के जिला महासचिव कामरेड प्रेम गौतम ने की। बैठक में सीपीआईएम इकाई आनी के सचिव प्रताप ठाकुर, कामरेड गीता राम, केहर सिंह, वीरसिंह, रामचंद, मिलाप चंद, ओमी चंद, डोला राम, विजय कुमार, मेहर सिंह, लौंगू राम, तारा चंद, राजेंद्र सिंह व प्रेम सिंह सहित अन्य कई कामरेड कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक मंडी लोकसभा सीट से सीपीआईएम के प्रत्याशी कुशाल भारद्वाज के समर्थन में चुनाव प्रचार की रणनीति तैयार की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 अप्रैल को प्रत्याशी के नामांकन के लिए आनी खंड से सीपीआईएम के 250 से अधिक कामरेड भाग लेंगे। कामरेड गीता राम ने बताया कि कांग्रेस शासन में आनी विधानसभा क्षेत्र विकास के लिहाज से पिछड़ रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं की अनदेखी हो रही है।

No comments:

Post a Comment