Tuesday, 15 April 2014

आप की कृपा से मेरा सब काम हो रहा है करते हो तुम कन्हैया नाम मेरा हो रहा है

annithisweek.in

आनी में ठिरशू मेले की धूम

आनी — तीन जिलों कुल्लू, शिमला, मंडी क्षेत्र की अराध्य कसुंबा भवानी मंदिर खेगसू में वार्षिक ठिरशू मेले एवं जागरण उत्सव का आयेजन किया गया। मंदिर कमेटी के प्रधान सुभाष शर्मा ने बताया कि देवता खेगसूनाग को सुंदर रथ पर सजाया गया और ढोल नगाड़ों एवं भक्तों सहित माता मंदिर में देव नृत्य करते हुए माता मंदिर स्थल में लाया गया, जहां पर प्राचीन पहाड़ी संस्कृति के अनुसार भगवान राम-सीता देवी- देवताओं की कहानियों का गुणगान किया गया। देवता नाग की पूजा अराधना, गीत-संगीत से पूरी की गई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। जागरण कार्यक्रम के आयोजक माता के परम भगत गुरु शिव प्रसाद, एमडी अकेला, जागरण टीम के निदेशक चमन शर्मा  की टीम ने भक्तों को भाव विभोर किया। भजन गायक एमडी अकेला ने आप की कृपा से मेरा सब काम हो रहा है करते हो तुम कन्हैया नाम मेरा हो रहा है करता में कुछ भी नहीं, फिर भी दुनिया में मेरा नाम हो रहा है करते हो तुम कन्हैया फिर भी मेरा नाम हो रहा है आदि सुंदर भजन गाकर खेगसू क्षेत्र को भक्तिमय किया। इसके अलावा महिला मंडल गुहान की महिलाओं ने माता के नौ रूपों की व्याख्या करके पूरी रात्रि जागरण में श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के भंडारी गोपाल चौहान, प्रधान सुभाष शर्मा, भजन गायक बीएस ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, जेएस सोनू, चमन शर्मा, दीवान राजा, श्यामानंद, शिवप्रसाद, महिला मंडल गुहान, रिवाडी लुहरी, दलाश, कुमारसैन की महिला मंडलों के सभी सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment