Friday, 18 April 2014

भीमाकाली मंदिर मंडी

annithisweek.in

भीमाकाली मंदिर मंडी

माता भीमाकाली को रामपुर बुशहर के राजाओं की आराध्या देवी माना जाता है और भीमाकाली देवी का प्रसिद्ध मंदिर और मुख्य मंदिर सराहन में ही माना जाता है …
भीमाकाली मंदिर मंडी हिमाचल प्रदेश के बारे में कहा जाता है कि इस जगह भगवान श्री कृष्ण ने बानासुर को मार डाला था। कृष्ण के बाद  उनके यादव अनुयायियों ने इस मंदिर को बनवाया था। माता भीमाकाली को रामपुर बुशहर के राजाओं की आराध्या देवी माना जाता है और भीमाकाली देवी का प्रसिद्ध मंदिर और मुख्य मंदिर सराहन में ही माना जाता है। इस मंदिर की महत्ता भी कम नही है और यहां हर साल काफी बडे़ स्तर पर काली देवी की पूजा की जाती है। मंदिर परिसर काफी सुंदर बनाया गया है और एक लंबे से रैंपस से चढ़कर हम दूसरी मंजिल और फिर तीसरी मंजिल पर पहुंचते हैं। सबसे ऊपर माता का मंदिर है। माता की मूर्ति का फोटो लेने की आज्ञा पंडित जी ने दे दी । वैसे यह मंदिर केवल भक्ति का ही केंद्र नही है, अपितु  यहां पर अच्छी खासी पिकनिक की जा सकती है। इसके लिए मंदिर परिसर में सुंदर फूलो के साथ- साथ झूले वगैरह भी लगे हुए हैं। अगर आप मंडी से होकर गुजर रहे हैं तो आपको 30 मिनट से ज्यादा नही लगेंगे इस सुंदर जगह को देखने में। वह भी मेन नेशनल हाई-वे से सिर्फ एक पुल पार करके मंदिर तक आने में। मंदिर व्यास नदी के किनारे बसा है और मंदिर संस्थान ने नदी के किनारे भी काफी सुंदरता से सजाया है नदी के किनारों को भी । वहां पर शेरों की और वन को जाते पांडवों की प्रतिमाएं लगाई गई हैं ।

No comments:

Post a Comment