Friday, 18 April 2014

आठ से सजेगा आनी मेला

epaper.............ANNITHISWEEK.IN

आठ से सजेगा आनी मेला

आनी  —  जिला स्तरीय आनी मेले का आयेजन आठ मई से 11 मई तक होगा। जिलास्तरीय आनी मेला पिछले 150 सालों से मनाया जा रहा हैं। जो कि देवता शमशरी महादेव के सानिध्य में मनाया जाता है। मेला कमेटी के अध्यक्ष विनोद चंदेल ने बताया कि मेले में देवता शमशरी महादेव, पनीनाग,  देहुरीनाग, विगुलीनाग, कुलक्षेत्र महादेव, कोट भझारी, व्यास ऋषि सहित देवी देवताओं को निमंत्रण भेजा गया है,जबकि मेलें का शुभारंभ एसडीएम आनी नीरज गुप्ता और मेले का समापन डीसी कुल्लू राकेश कंवर करेंगे। मेले को प्रचान संस्कृति के आधार पर आयोजन के लिए पहली बार शिवरात्रि गीत ंसंगीत,फाग कृष्णगीत, श्रीरामलीला के विशेष कलाकार हर सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली पहाडी परंपरा के अुनसार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा स्थानीय स्कूली बच्चों और महिलाओं के लिए मेहदीं, गीत ंसंगीत, हास्यनाटक, अतांक्षरी, कुर्सी दौड आदि प्रतियोगिताएं आयेजित की जाएगीं। जिलास्तरीय मेले में स्थानीय कलाकारों एवं प्रदेश के हर जिला के कलकारों को भी आमंत्रित किया गया है। स्थानीय कलाकार जो कार्यक्रम देना चाहे वे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी एमडी अकेला से फोन नंबर पर संपर्क कर सकते है। शुक्रवार को समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने कहा कि जिलास्तरीय आनी मेलें को पारंपारिक ढंग से मनाया जाएगा,जिसके लिए प्रबंधन कमेटीयों गठित कर ली गई है। जिलास्तरीय मेले में पहली बार देवताओं की भव्य जलेब शोभायात्रा नौ मई के दिन होगी, जिसमें सभी कारदार एवं देवलु शामिल होंगे।

1 comment: