annithisweek.in
बेरोजगारों को डाटा एंट्री का प्रशिक्षण
आनी — आनी मुख्यालय में 29 अप्रैल को बेरोजगारों के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित डोमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर प्रशिक्षण की शुरुआत खंड आनी में स्थित अलमा कम्प्यूटर अकादमी में की गई। इस योजना के तहत प्रदेश में 10 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। अल्मा कम्प्यूटर अकादमी निदेशक सुधीर कुमार ने बताया कि यहां के युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है। भारत सरकार द्वारा संचालित इस प्रशिक्षण योजना के तहत एक महीने में युवाओं को डाटा एंट्री से संबंधित विभिन्न पहलुओं से प्रशिक्षित करवाया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थी 15 मई तक प्रवेश ले सकेंगे, जिसके लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है और 17 से 35 वर्ष के सभी युवा इसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
आनी में पंचायती कार्यों पर मंथन
आनी — खंड की 32 ग्राम पंचायतों की प्रतिनिधियों की एक विशेष बैठक का आयोजन खंड विकास कार्यालय आनी में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सहायक आयुक्त एवं खंड विकास अधिकारी सुरजीत सिंह राठौर ने की, जिसमें पंचायतीराज संस्थाओं को कार्य निर्माण क्रियावयन से संबंधित सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा पंचायती राज अधिनियम के तहत नियमों के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में सहायक आयुक्त द्वारा बताया गया कि सचिव ग्रामीण विकास द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ग्रामीण विकास के जो कार्य क्रियान्वयन के लिए खंड विकास अधिकारी को सौंपे जाते हैं, उन्हें निष्पादित करने की प्रथम प्राथमिकता ग्राम पंचायतों को ही दिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment